बाबर आजम का बल्ला खामोश, लगातार तीसरे मैच में फेल, 20 साल के खिलाड़ी से भी खराब प्रदर्शन


नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) के लिए साल 2021 यादगार रहा था. उन्हें आईसीसी (ICC) की ओर से वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था. इतना ही नहीं उन्हें आईसीसी वनडे और टी20 दोनों टीम का कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन 2022 में वे अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तीनों शुरुआती मैच में वे फेल रहे हैं. वे इस दौरान कुल 100 रन का आंकड़ा भी अब तक नहीं छू सके हैं. यह उनकी साल 2022 की पहली 3 पारी भी है. दूसरी ओर इंग्लैंड के 20 साल के युवा बल्लेबाज विलियम ने टूर्नामेंट के 2 ही मैच में 100 से अधिक रन बना डाले हैं. बाबर की टीम दोनों शुरुआती मैच भी हार चुकी है. यानी वे बतौर कप्तान भी फेल रहे हैं. बाबर ने पिछले साल टी20 में 1700 से अधिक रन बनाए थे.

बाबर आजम रविवार को पीएसएल के एक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ (Karachi Kings vs Lahore Qalandars) 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 33 गेंद का सामना किया और 5 चौके लगाए. उन्हें लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बोल्ड किया. टूर्नामेंट में अब तक वे 91 गेंद पर सिर्फ 96 रन बना सके हैं. स्ट्राइक रेट सिर्फ 105 का है, जो टी20 के हिसाब से खराब है. बाबर की कप्तानी वाली टीम कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए हैं. ओपनर बल्लेबाज शर्जील खान ने 39 गेंद पर 60 रन की आक्रामक पारी खेली. 8 चौके और 3 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मिशेल स्टार्क ने कहा- आईपीएल खेलना चाहता हूं, लेकिन 22 हफ्ते इस माहौल में, ना-ना?

5 बल्लेबाज बना चुके हैं 100 से अधिक रन

पीएसएल के मौजूदा सीजन को देखें तो अब तक 5 खिलाड़ी 100 से अधिक रन बना चुके हैं. शर्जील खान को छोड़कर अन्य 4 बल्लेबाजों ने सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं. वहीं बाबर आजम 3 मैच खेलकर भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. एहसान अली 130 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अबतक खेले दोनों मैच में अर्धशतक जड़ा है और 121 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136 का है. यह बाबर के मुकाबले काफी बेहतर है. कराची किंग्स को पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस से 7 विकेट से जबकि दूसरे मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.

Tags: Babar Azam, ICC, Pakistan, Pcb, PSL

image Source

Enable Notifications OK No thanks