Bank Holidays: बैंकों में छुट्टीयों के कारण 2 दिन नहीं होगा कामकाज! इन शहरों में सरकारी बैंक रहेंगे बंद


नई दिल्ली. साल के दूसरे महीने यानी फरवरी महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. फरवरी की इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक नेशनल हॉलिडे के दिन बैंक पूरे भारत में बंद हो जाते हैं, जबकि क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुछ राज्यों में बैंक ब्रांच बंद होंगी.

ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में एक साथ लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

23-24 फरवरी की जगह मार्च में होगी हड़ताल
देशभर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Central Trade Unions) ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल (Country-wide General Strike) बुलाई थी. इसी दिन बैंक कर्मचारी भी हड़ताल (Bank Employees Strike) पर जाने वाले थे. लेकिन CITU ने जानकारी दी है कि अब ये हड़ताल 23 और 24 फरवरी की जगह मार्च में होगी.  इसी के साथ बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने भी हड़ताल की तारीख मार्च तक बढ़ा दी है.

देखें छुट्टियों की लिस्ट
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली/लुई नागई नी के जन्मदिन के कारण इम्फाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक शाखाएं बंद हो जाएंगी.
16 फरवरी: उस दिन गुरु रविदास जयंती पड़ती है. चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी: डोलजात्रा के कारण कोलकाता में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी: रविवार
26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी: रविवार

Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news, Bank holidays

image Source

Enable Notifications OK No thanks