Bank Strike: बैंकों में हड़ताल के कारण फिर ठप होगा कामकाज! इस दिन प्राइवेट और सरकारी बैंक रहेंगे बंद


नई दिल्ली. साल के दूसरे महीने यानी फरवरी महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. फरवरी की इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. वहीं इस महीने दो दिन हड़ताल (bank ki hartal) के कारण भी बैंक ब्रांच में काम नहीं होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक फरवरी महीने में अब बैंक 9 दिन बंद रहेंगे. पहली यानी नेशनल हॉलिडे के दिन बैंक पूरे भारत में बंद हो जाते हैं, जबकि क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुछ राज्यों में बैंक ब्रांच बंद होंगी.

जानिए किस दिन है हड़ताल
नए साल की शुरुआत में सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल करने की घोषणा की है. जिसमें देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: दोगुनी कमाई करा रहा इस कंपनी का स्टॉक, कुछ ही टाइम में 5 लाख को बना दिया 11 लाख

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की योजना के विरोध में बैंक यूनियन ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल की थी. तब बैंक हड़ताल का असर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक और आरबीएल (RBL) बैंक के कामकाज पर पड़ा था. चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड से जुड़े काम भी अटक गए थे.

देखें छुट्टियों की लिस्ट
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली/लुई नागई नी के जन्मदिन के कारण इम्फाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक शाखाएं बंद हो जाएंगी.
16 फरवरी: उस दिन गुरु रविदास जयंती पड़ती है. चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी: डोलजात्रा के कारण कोलकाता में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
23 फरवरी, बुधवार बैंक हड़ताल
24 फरवरी, गुरुवार बैंक हड़ताल

इन तारीख पर भी बंद रहेंगे बैंक
इन छुट्टियों के अलावा, रविवार के कारण 13, 20 और 27 फरवरी को और दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 12 और 26 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे.

Tags: Bank Holiday, Bank Privatisation, Bank Strike

image Source

Enable Notifications OK No thanks