यूपी चुनाव रिज़ल्ट से पहले KRK ने खाई क़सम- Yogi Adityanath की हार नहीं हुई, तो नहीं लौटूंगा भारत


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बीच कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) ने कुछ ऐसा कह डाला है कि उन्होंने खुद विवादों को न्यौता दिया है। अक्सर अटपटे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केआरके ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर यूपी सीएम (UP CM Yogi Adityanath) योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। जिसे पढ़कर ट्विटर यूजर्स धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं।

दरअसल गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे केआरके ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा जय बजरंग बली। केआरके की इस ललकार को सुन फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो रिएक्ट नहीं किया है लेकिन उनके समर्थकों ने KRK को जरूर घेरा है। यूजर्स ने तुरंत केआरके के पुराने बयानों को निकालकर शेयर करना शुरू किया जिसमें वह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं।

एक यूजर ने केआरके का 16 मार्च 2014 का पोस्ट शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि ”मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं।” वहीं एक अन्य यूजर ने केआरके की तुलना पूनम पांडे से की। दरअसल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान पूनम पांडे ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप लेकर आते हैं तो वे न्यूड होकर दिखाएंगी। पूनम पांडे की तरह केआरके का वादा सुनकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर फटकार लगाई।

KRK ने उड़ाया ‘गहराइयां’ का मजाक, दीपिका को ‘सेक्स की मल्लिका’ तो सिद्धांत को ‘झुग्गी ऐक्टर’ बतायाUP Elections 2022: ‘हिंदुस्तान में 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे’, सरोजनी नगर सीट पर BJP सांसद साक्षी महाराज ने किया प्रचार
केआरके ने योगी आदित्यनाथ को लेकर एक नया ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, मैंने स्पेशल ऑस्ट्रेलिया से शहद भी मंगवा लिया है सिर्फ योगी जी की हार की खुशी में।

बता दें 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश चुनावों का रिजल्ट आएगा। UP के पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट पड़ चुके हैं। सात चरणों में यूपी में चुनाव होने है, इसके तहत 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना है। उत्तर प्रदेश की जनता किसे चुनेगी, इसका फैसला 10 मार्च 2022 को आएगा।

image Source

Enable Notifications OK No thanks