पूजा व अरदास से शुरुआत: गोरखपुर में योगी की घर-घर दस्तक, सिख समुदाय के लोगों से करेंगे मुलाकात


अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 05 Feb 2022 11:18 AM IST

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहले मंदिर मं पूजा की फिर गुरुद्वाराे में माथा टेका और अब सिख समुदाय के लोगों के घर-घर जाकर मिलेंगे। सीएम योगी घर-घर जाकर समर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान लोग भव्य तरीके से सीएम का स्वागत कर रहे हैं।

ख़बर सुनें

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से यूपी की तस्वीर बदल गई है। पहले कारोबारी यूपी से पलायन कर रहे थे। अब यूपी में कानून सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गया है। यहां लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है। पिछली सरकार बस अपना विकास कर रही थी, अब राज्य सहित देश का विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में यूपी ने विकास किया है। कहा कि खाने में लापरवाही हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई लापहरवाही नहीं होनी चाहिए।

मोहद्दीपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, दीप कक्कड़, कन्हैया भाटिया, डॉ हरीश अरोड़ा और हरिवंश छतवाल के घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया था। सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। यह पहला मौका था कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे थे।  सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं।

विस्तार

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से यूपी की तस्वीर बदल गई है। पहले कारोबारी यूपी से पलायन कर रहे थे। अब यूपी में कानून सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गया है। यहां लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है। पिछली सरकार बस अपना विकास कर रही थी, अब राज्य सहित देश का विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में यूपी ने विकास किया है। कहा कि खाने में लापरवाही हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई लापहरवाही नहीं होनी चाहिए।

मोहद्दीपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, दीप कक्कड़, कन्हैया भाटिया, डॉ हरीश अरोड़ा और हरिवंश छतवाल के घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया था। सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। यह पहला मौका था कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे थे।  सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks