Bhojpuri Song ‘कोरा सुतईलS ना’ पर सौम्या पांडे ने बेडरूम में लगाए ठुमके, यूजर ने उड़ाया मजाक


भोजपुरी एक्टर समर सिंह (Samar Singh), रितेश पांडे (Ritesh Pandey), अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सौम्या पांडे (Soumya Pandey) अपने म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो (Bhojpuri Nach) शेयर किया है, जिसमें वो सिंगर शिल्पा राज (Shilpi Raj) के गाने ‘कोरा सुतईलS ना’ (Kora Sutaila Na) पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं.

सौम्या पांडे ने इंस्टाग्राम (Soumya Pandey Instagram) पर अपना डांस वीडियो (Soumya Pandey Dance video) शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस सौम्या अपने बेडरूम में नजर आ रही हैं और बेड पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. इसमें उन्हें शॉर्ट्स में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स सब कुछ कमाल के हैं. इसे नेटिजन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

वहीं, अगर सौम्या के डांस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘लव यू सौम्या दी’. दूसरे ने लिखा, ‘जय हो जय हो सुपर डांस’. तीसरे ने लिखा, ‘ओय होय उफ्फ शानदार वीडियो’. इसके साथ ही चौथे ने मजे लेते हुए लिखा, ‘बेड टूट जाएगा’. इसी तरह से एक्ट्रेस के डांस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और खूब लाइक कर रहे हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

शिल्पी राज का गाना है ‘कोरा सुतईलS ना’
अगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Songs) के गाने ‘कोरा सुतईलS ना’ (Kora Sutaila Na) के ऑरिजनल के वीडियो की बात की जाए तो इसे गाने के वीडियो को एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया है, इसमें उन्होंने अपने शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से तो फैंस के दिल ही जीत लिए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का देहाती और देसी स्टाइल में डांस मूव्स को दिखाना दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इस गाने को खूब इन्जॉय कर रहे हैं. इस पर लोग जमकर रील वीडियो बना रहे हैं. इसे 21 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे सरवेश सिंह (Sarvesh Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. लिरिक्स पवन राजा ने लिखे हैं और डायरेक्टर पवन पाल हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Videos, Shilpi Raj



image Source

Enable Notifications OK No thanks