भूषण कुमार ने किया कार्तिक आर्यन की ‘दरियादिली’ का बखान, बोले- ‘वे हर हालात में साथ खड़े रहे’


मुंबईः कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद, ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस में भारी-भरकम इजाफा किया है. हालांकि, कार्तिक ने खुद इन खबरों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया था. अब, उनकी भूल भुलैया 2 और शहजादा (Shehzada) के निर्माता, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन के फीस बढ़ाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की सराहना की है और खुलासा किया है कि कार्तिक ने मुश्किल समय के दौरान आर्थिक रूप से उनका समर्थन किया था. फिल्म निर्माता ने एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन की दरियादिली का खूब बखान किया.

क्या बोले भूषण कुमार?

भूषण कुमार ने Pinkvilla से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे फिल्म का कलेक्शन फिल्म की सफलता निर्धारित नहीं करती और मुश्किल समय में कार्तिक आर्यन के समर्थन की जमकर तारीफ की. वह कहते हैं- ‘जरूरी नहीं कि हर फिल्म 100 करोड़ कमाए. हमारी फिल्म पति पत्नी और वो ने सिर्फ 92 करोड़ की कमाई की थी और ये सुपरहिट रही थी.’

हम 80-90 करोड़ में भी खुश होतेः भूषण कुमार

भूषण आगे कहते हैं- ‘आज भूल भुलैया 2 ने 150 करोड़ कमाए हैं, लेकिन हम 80-90 में भी खुश होते. हमारी अगली फिल्म शहजादा है और हम चाहते हैं कि फिल्म भूल भुलैया 2 से बेहतर करे. लेकिन, यह बेंचमार्क नहीं है, क्योंकि दोनों फिल्मों में लगी राशि अलग हैं. मुश्किल समय में कार्तिक पूरी तरह हमारे साथ खड़े रहे और इसके लिए उन्हें सलाम है. सिर्फ एक ही सक्सेसफुल फिल्म के बाद एक्टर अपनी फीस बढ़ाने लगते हैं, लेकिन यह लंबी रेस के लिए सही नहीं है. क्योंकि, जब एक एक्टर अपनी फीस बढ़ा देता है, वह अपने लिए आगे जाने के रास्ते में मुश्किल खड़ी कर देता है.’

कार्तिक ने बहुत साथ दियाः भूषण कुमार

भूषण कुमार ने आगे कहा- ‘लोग आज ऐसा सिनेमा देखना चाहता है, जो जीवन से बड़ा हो और ऐसी फिल्में बनाने में बड़ा पैसा लगाना पड़ता है. ऐसी फिल्में अभिनेताओं के समर्थन के बिना नहीं बनाई जा सकतीं. लेकिन, अच्छी बात ये है कि बहुत से एक्टर ऐसा कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, कार्तिक ने हमारा बहुत समर्थन किया. बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए यह समर्थन बहुत जरूरी है. क्योंकि, कई निर्माताओं को एक्टर की फीस ज्यादा होने पर फिल्म के बजट से समझौता करना पड़ता है.’

Tags: Bhushan kumar, Kartik aaryan

image Source

Enable Notifications OK No thanks