सोनीपत में बड़ा हादसा: लाल किला हिंसा के आरोपी व पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत, ट्राले से जा भिड़ी स्कॉर्पियो


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 15 Feb 2022 09:56 PM IST

सार

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू अब नहीं रहे। हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। दिल्ली से लौटते वक्त उनकी कार एक ट्राले से जा भिड़ी। खरखौदा पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।

ख़बर सुनें

हरियाणा के सोनीपत में पंजाबी अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। लाल किला हिंसा मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था और जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में जमानत मिल गई थी।

15 फरवरी की रात पिपली टोल पर संदीप सिद्धू उर्फ दीप सिद्धू पुत्र सुरजीत सिद्धू निवासी 102 कमला नेहरू कालोनी (बठिंडा) अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। अचानक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो जा भिड़ी और हादसे में उनकी मौत हो गई। शव को टोल की एंबुलेंस से खरखौदा के अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में पंजाबी अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। लाल किला हिंसा मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था और जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में जमानत मिल गई थी।

15 फरवरी की रात पिपली टोल पर संदीप सिद्धू उर्फ दीप सिद्धू पुत्र सुरजीत सिद्धू निवासी 102 कमला नेहरू कालोनी (बठिंडा) अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। अचानक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो जा भिड़ी और हादसे में उनकी मौत हो गई। शव को टोल की एंबुलेंस से खरखौदा के अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।





Source link

Enable Notifications OK No thanks