पंजाब में बड़ी घटना: चुनाव नतीजों से पहले रोपड़ में धमाका, पुलिस चौकी को उड़ाने की कोशिश, लुधियाना में भी पुराना शैल मिला


संवाद न्यूज एजेंसी, नूरपुरबेदी/लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 09 Mar 2022 09:07 PM IST

सार

पंजाब के रोपड़ जिले में एक पुलिस चौकी को उड़ाने की कोशिश की गई। सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन सभी जानकारी देने से कतरा रहे हैं। पुलिस टीम बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। उधर, लुधियाना में भी बम का एक पुराना शैल मिलने से दहशत फैल गई। 

ख़बर सुनें

विधानसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह धमाका मंगलवार देर रात को हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और चौकी छावनी में तब्दील हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस चौकी कलमा के बाहर धमाका हुआ। चौकी में मौजूद मुलाजिमों को लगा कि किसी ट्रक का टायर फटा है। बुधवार सुबह जब चौकी के मुलाजिम ने देखा कि इमारत की दीवार के पास उक्त धमाका हुआ है तो इसकी जानकारी नूरपुरबेदी थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह और उच्च अधिकारियों को दी गई। सबसे पहले घटनास्थल पर एसएसपी विवेकशील सोनी पहुंचे और फिर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीमें पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल को सील कर दिया। 

मोहाली के आईजी एके मित्तल, आईजी इटेंलिजेंस अन्यया गौतम भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जहां यह बम धमाका हुआ है उसके ऊपर पुलिस का असलहा घर है। जहां से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त घटना कहीं असलहा लूटने की खातिर तो नहीं की गई है।

पुलिस कर रही धमाके की जांच
नूरपुरबेदी थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह ने बताया कि रात करीब साढे़ 11 बजे के करीब एक धमाके की आवाज सुनाई दी। चौकी में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने बाहर निकलकर देखा तो कुछ नहीं मिला। सुबह पता चला कि यह धमाका टायर फटने का नहीं है। इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही अन्य जानकारी दी जा सकेगी। 

पुलिस की रात्रि ड्यूटी पर लगा प्रश्न चिह्न
उक्त चौकी एक चौक पर स्थित है। वहां से नंगल और गढ़शंकर को रास्ते जाता है। यहां बढ़ते आपराधिक मामले को देख कलमा में चौकी स्थापित की गई थी। चौकी के पास बम धमाके से पुलिस की रात्रि ड्यूटी पर प्रश्न चिह्न लग गया है। मगर उक्त घटना के बाद लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है।

लुधियाना: बम का शैल मिलने से इलाके में दहशत
उधर, लुधियाना में जमालपुर की फार्चून सिटी में बुधवार की दोपहर को बम का शैल मिलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। पुलिस के आलाधिकारी और थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। जांच के बाद वहां से शैल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्क्रैप में शैल आया था और मिट्टी के जरिये वहां पहुंच गया। 

जानकारी के अनुसार फार्चून सिटी इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क निर्माण के लिए माछीवाड़ा इलाके से मिट्टी मंगवाई जा रही थी। मिट्टी का ट्रक आया तो उसी में शैल आया था। थाना जमालपुर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच अधिकारियों के साथ जांच की गई। बम निरोधक दस्ते को भी जांच को कहा गया था। इसके बाद पता चला कि यह बम शैल काफी पुराना है और स्क्रैप में आया होगा। उन्होंने कहा कि यह मिट्टी में आया है, अब तक की जांच में यही सामने आया है। बाकी आगे की जांच पुलिस और बम निरोधक दस्ता कर रहा है। 

विस्तार

विधानसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह धमाका मंगलवार देर रात को हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और चौकी छावनी में तब्दील हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस चौकी कलमा के बाहर धमाका हुआ। चौकी में मौजूद मुलाजिमों को लगा कि किसी ट्रक का टायर फटा है। बुधवार सुबह जब चौकी के मुलाजिम ने देखा कि इमारत की दीवार के पास उक्त धमाका हुआ है तो इसकी जानकारी नूरपुरबेदी थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह और उच्च अधिकारियों को दी गई। सबसे पहले घटनास्थल पर एसएसपी विवेकशील सोनी पहुंचे और फिर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीमें पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल को सील कर दिया। 

मोहाली के आईजी एके मित्तल, आईजी इटेंलिजेंस अन्यया गौतम भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जहां यह बम धमाका हुआ है उसके ऊपर पुलिस का असलहा घर है। जहां से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त घटना कहीं असलहा लूटने की खातिर तो नहीं की गई है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks