बड़ी खबर: कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जानिए क्या रही वजह?


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 26 Apr 2022 04:05 PM IST

सार

प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने को लेकर कुछ नेताओं की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि प्रशांत को कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। पार्टी ने यह किशोर पर छोड़ दिया था कि वह औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं या पेशेवर सहयोगी के तौर पर साथ रह सकते हैं।

ख़बर सुनें

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा कि प्रशांत किशोर की ओर से दी गई एक प्रस्तुति और उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया था।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर को इस समूह के हिस्से के तौर पर परिभाषित जिम्मेदारी के साथ शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। हम पार्टी के लिए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।

‘नव संकल्प शिविर’ के लिए बनी समितियों की बैठक
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के ‘नव संकल्प शिविर’ के लिए गठित की गई समितियों की एक बैठक का आयोजन  15 जीआरजी रोड पर हो रहा है। जानकारी के अनुसार बैठक में बीएस हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, सलमान खुर्शीद और अमरिंदर सिंह मौजूद हैं।

विस्तार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा कि प्रशांत किशोर की ओर से दी गई एक प्रस्तुति और उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया था।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर को इस समूह के हिस्से के तौर पर परिभाषित जिम्मेदारी के साथ शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। हम पार्टी के लिए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।

‘नव संकल्प शिविर’ के लिए बनी समितियों की बैठक

दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के ‘नव संकल्प शिविर’ के लिए गठित की गई समितियों की एक बैठक का आयोजन  15 जीआरजी रोड पर हो रहा है। जानकारी के अनुसार बैठक में बीएस हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, सलमान खुर्शीद और अमरिंदर सिंह मौजूद हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks