कमोडिटी ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, आज से बदल गया है MCX Trading का समय, जानें अब कितने बजे तक होगा कारोबार


नई दिल्ली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange of India) यानी एमसीएक्स ट्रेडिंग (MCX Trading) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आज यानी 14 मार्च से एमसीएक्स ट्रेडिंग का समय बदल गया है. यूएस डेलाइट सेविंग टाइमिंग (US Daylight Saving Timings) की वजह से एमसीएक्स ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत सोमवार यानी आज से एमसीएक्स पर सुबह 9 बजे से रात 11.30 बजे तक ट्रेडिंग कर सकते हैं.

नए ट्रेडिंग समय के तहत इंटरनेशनल रिफरेंशिएबल गैर-कृषि कमोडिटीज (Internationally Referenceable Non-Agri Commodities) और कृषि कमोडिटीज (कॉटन, सीपीआई और कपास) (Agri Commodities) के लिए ट्रेडिंग की शुरुआत आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. हालांकि, नए टाइम जोन में गैर-कृषि कमोडिटीज की ट्रेडिंग रात 11.30 बजे तक होगी, जबकि कृषि कमोडिटी के लिए ट्रेडिंग रात 9 बजे तक होगी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों है PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और NPS में हर साल पैसा जमा करने की जरूरत

एमसीएक्स शेयरों में तेजी
इसके अलावा, इन सबके लिए क्लाइंट कोड संशोधन सत्र (Client Code Modification Session) संबंधित कमोडिटीज (Respective Commodities) के लिए ट्रेडिंग खत्म होने के ठीक बाद और लगभग 15 मिनट के लिए होगा. बीएसई पर आज एमसीएक्स शेयरों में तेजी देखने को मिली. सुबह करीब 9.24 बजे स्टॉक 36.15 रुपये या 2.6 फीसदी तेजी के साथ 1425 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. एक समय यह 1428.25 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Saral Pension Plan: इस योजना में निवेश कर पाएं 12000 हजार रुपए तक की पेंशन, जानिए डिटेल

घरेलू बुलियन स्पॉट एक्सचेंज जल्द लॉन्च
पिछले सप्ताह शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और इंडियन बुलियन एंड ज्लैवर्स एसोसिएशन (IBJA) ने घरेलू बुलियन स्पॉट एक्सचेंज के लॉन्च के लिए समझौता किया है. इसे बाजार नियामक सेबी के दिशानिर्देशों (SEBI Guidelines) के तहत लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य बुलियन लेनदेन में पारदर्शिता लाना है. प्रस्तावित ढांचे का जोर उद्योग के बी2बी सेगमेंट को पूरा करने पर रहेगा.

Tags: BSE, Multi Commodity Exchange, NSE

image Source

Enable Notifications OK No thanks