एटीएस को बड़ी कामयाबी: पाकिस्तानी आतंकियों का मददगार मानवेंद्र सिंह गोरखपुर से गिरफ्तार, हवाला से भेजता था रुपये


अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 28 Mar 2022 05:56 PM IST

सार

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तानी आतंकियों के मददगार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मानवेंद्र आतंकियों के लिए हैंडलर के रूप में काम करता था। साथ ही उन तक हवाला के जरिए पैसे पहुंचाता था।

पाकिस्तानी आतंकियों को हवाला से रुपये भेजने वाले गोरखपुर से हैंडलर मानवेन्द्र सिंह को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार।

पाकिस्तानी आतंकियों को हवाला से रुपये भेजने वाले गोरखपुर से हैंडलर मानवेन्द्र सिंह को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

यूपी एटीएस ने सोमवार को गोरखपुर से पाकिस्तानी आतंकियों के मददगार एवं हैंडलर मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मानवेंद्र मूल रूप से आजाद नगर पूर्वी, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, थाना रामगढ़ गोरखपुर का निवासी है।

एसटीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी अलग-अलग बैंकों में अपनी फोटो लगाकर फर्जी खाता खुलवाता था। उसका एटीएम कार्ड मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय रखता था। इन खातों में विभिन्न श्रोतों से रुपये आते थे। यह रुपया मुशर्रफ अंसारी निकालकर अपना और मानवेंद्र का हिस्सा छोड़कर बाकी हवाला के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुंचाता था।

विस्तार

यूपी एटीएस ने सोमवार को गोरखपुर से पाकिस्तानी आतंकियों के मददगार एवं हैंडलर मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मानवेंद्र मूल रूप से आजाद नगर पूर्वी, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, थाना रामगढ़ गोरखपुर का निवासी है।

एसटीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी अलग-अलग बैंकों में अपनी फोटो लगाकर फर्जी खाता खुलवाता था। उसका एटीएम कार्ड मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय रखता था। इन खातों में विभिन्न श्रोतों से रुपये आते थे। यह रुपया मुशर्रफ अंसारी निकालकर अपना और मानवेंद्र का हिस्सा छोड़कर बाकी हवाला के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुंचाता था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks