Bihar Board 10th Result 2022: आज जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in पर कर सकेंगे चेक


पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी कर दिया जाएगा। बीएसईबी 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस सभागार, शिक्षा विभाग, विकास भवन, पटना में आयोजित की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा की जाएगी और इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद होंगे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद होंगे।

रिजल्ट जारी होते ही 10वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। बोर्ड के छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे।

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 24 फरवरी को परीक्षाओं की समाप्ति के 40 दिन बाद 5 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। इस साल, बोर्ड पिछली बार से पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। एक बार फिर बिहार बोर्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

बता दें कि इस साल बिहार में लगभग 16 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पेपर 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की आधिकारिक आंसर-की 8 मार्च को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 11 मार्च, 2022 तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।

Bihar Board 10th Result 2022 इस डायरेक्ट लिंक से देख सकेंगे।

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
BSEB 10th Result 2022 Direct Link

दोबारा हुआ था गणित का पेपर
बिहार बोर्ड ने 24 मार्च 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक गणित का पेपर आयोजित किया था। दरअसल, कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी को गणित के पेपर से शुरू हुई थी। गणित का पेपर कथित तौर पर मोतिहारी में लीक हो गया था।

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
मैट्रिक की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम अंक 30 है यानी छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 30% अंकों की आवश्यकता होगी। 30% से कम स्कोर करने वाले छात्रों को परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा देने का कंपार्टमेंट परीक्षा के रूप में दूसरा मौका दिया जाएगा।

Bihar Board Result के लिए वेबसाइट्स
रिजल्ट आने के बाद छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर आसानी से उसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी।

biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

Top 10 Toughest Exams: ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks