RCB vs KKR: डुप्लेसिस की कप्तानी में बैंगलोर की पहली जीत, कोलकाता को तीन विकेट से हराया, हसरंगा ने चार विकेट झटके


सार

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। आईपीएल 2022 में पहली बार कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नहीं खेल सकी। यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम स्कोर है। जवाब में बैंगलोर ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

ख़बर सुनें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद की पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने एक वक्त 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 रन और रदरफोर्ड-शाहबाज अहमद ने 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर बैंगलोर को जीत की दहलीज तक ले गए। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर बैंगलोर को जीत दिलाई।

हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। आईपीएल 2022 में पहली बार कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नहीं खेल सकी। यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ ही 131 का स्कोर बनाया था।

बैंगलोर की पारी शुरू होने से पहले 2017 आईपीएल की भी याद आई। तब ऐसा ही मौका सामने आया था, जब कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाया था और बैंगलोर को 49 रन पर समेट दिया था। इस मैच में भी कई टर्निंग प्वाइंट्स आए, लेकिन हर्षल पटेल और कार्तिक ने बैंगलोर की नैया पार लगा दी।

अजिंक्य रहाणे

केकेआर का टॉप ऑर्डर आज पूरी तरह से फेल रहा। अजिंक्य रहाणे नौ रन, वेंकटेश अय्यर 10 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन, नीतीश राणा 10 रन, सुनील नरेन 12 रन और शेल्डन जैक्सन शून्य पर आउट हुए। कोलकाता को लगातार चार ओवर में चार झटके लगे। यहीं से मैच पलट गया। चौथे ओवर में वेंकटेश, पांचवें ओवर में रहाणे, छठे ओवर में नीतीश और सातवें ओवर में श्रेयस आउट हुए।
सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल भी कुछ खास नहीं कर सके। बिलिंग्स 15 गेंदों पर 14 रन और रसेल 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। साउदी एक रन बना सके। आकाश दीप ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर कोलकाता की पारी को समेट दिया।


श्रेयस को आउट करने के बाद हसरंगा ने इस तरह जश्न मनाया

बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके। वह हैट्रिक का मौका चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर सुनील नरेन और शेल्डन जैक्सन को पवेलियन भेजा था। इसके अलावा आकाश दीप ने तीन विकेट झटके। वहीं, हर्षल पटेल को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।
129 रन के  लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरुआत खराब रही। पहले तीन ओवर में आरसीबी ने तीन विकेट गंवा दिए। केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अनुज रावत (0) को विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच कराया। इसके बाद दूसरे ओवर में टिम साउदी ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रहाणे के हाथों कैच कराया। विराट कोहली ने मैदान पर आते ही लगातार दो चौके जड़े, लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके।

उमेश यादव

बैंगलोर की पारी के तीसरे ओवर में उमेश ने विराट को जैक्सन के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेविड विली ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ 53 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी की। विली 28 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। रदरफोर्ड ने फिर शाहबाज अहमद के साथ 31 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी निभाई। 
18वें ओवर में मैच में ट्विस्ट आया। इस ओवर में टिम साउदी ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहले मैदान पर जम चुके शेरफेन रदरफोर्ड को जैक्सन के हाथों कैच कराया। रदरफोर्ड 40 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वानिंदु हसरंगा को रसेल के हाथों कैच कराया। हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में बैंगलोर को सात रन की जरूरत थी। फिर कार्तिक ने बाउंड्री लगा जीत दिलाई।

विस्तार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद की पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने एक वक्त 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 रन और रदरफोर्ड-शाहबाज अहमद ने 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर बैंगलोर को जीत की दहलीज तक ले गए। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर बैंगलोर को जीत दिलाई।

हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक



Source link

Enable Notifications OK No thanks