Bihar Board 10th Result 2022: एक SMS कर मोबाइल पर मिलेगा मैट्रिक का रिजल्ट, ये है तरीका..


पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2022) की घोषणा आज सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग सभागार में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा की जाएगी। इस दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे। रिजल्ट आने के बाद छात्र आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।

Bihar Board 10th Result 2022: Check LIVE Result

पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है। अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। पिछले साल की बात करें तो तब पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। वहीं, साल 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी किया गया था। इस साल मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Bihar Board 10th Resut 2022 SMS से ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट आप एक SMS भेजकर आसानी से चेक कर सकेंगे। इसके लिए अपने बस आपको अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज करना होगा। रिजल्‍ट की डिटेल मोबाइल पर SMS के तौर पर आ जाएगी।

Bihar Board Matric Result 2022: ये है रिजल्ट देखने का तरीका

स्टेप 1: बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद दिए गए Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें।
स्टेप 4: कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, अब इसे चेक कर लें।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
बिहार बोर्ड द्वारा पिछले साल 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया गया था। मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा में 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे। इससे पहले के वर्ष यानी 2020 में 80.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। साल 2019 की मैट्रिक परीक्षा में 80.73 फीसदी और 2018 में 68.89 प्रतिशत और 2017 के एग्जाम में 50.12 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे।

Interesting Facts about Indian Rivers: भारतीय नदियों की रोचक बातें

Source link

Enable Notifications OK No thanks