Bihar Police Constable 2022: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड


सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख (Bihar Police Constable 2022) जारी कर दी है। नोटिस के अनुसार परीक्षा अगले महीने की 16 तारीख को आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल (Bihar Police Constable 2022 Exam Date) चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। जल्द ही आयोग इस विषय में भी जानकारी देगा। परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

Bihar Police Constable 2022 Exam Schedule ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर Prohibition Dept. के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- टैब पर क्लिक करने के बाद परीक्षा शेड्यूल का एक लिंक प्रदर्शित होगा।
स्टेप 4– अब उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5– लिक पर क्लिक करने के बाद आपको एक पीडीएफ मिलेगा जिसमें परीक्षा तारीख और समय के विषय में डिटेल जानकारी दी होगी।
स्टेप 6– अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए परीक्षा के शेड्यूल का एक प्रिंट आउट भी रख लें।

एडमिट कार्ड
नोटिस के अनुसार 30 सितंबर को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 12 अक्टूबर को 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

पेपर पैटर्न
चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks