IB Recruitment 2022: आईबी में 766 पदों पर वैकेंसी, डेढ़ लाख तक होगी सैलरी


Intelligence Bureau Government Jobs: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंट ऑफिसर (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-सह-कुक और केयर टेकर के पदों पर की जाएगी। भर्ती 766 पदों पर की जाएगी। इस भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में 23 जून को जारी किया गया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

वैकेंसी डिटेल

  1. ACIO-I/ Exe: 70 पद
  2. ACIO-II/ Exe: 350 पद
  3. JIO-I/ Exe: 50 पद
  4. JIO-II/ Exe: 100 पद
  5. SA/ Exe: 100 पद
  6. JIO-I/MT: 20 पद
  7. JIO-II/MT: 35 पद
  8. SA/MT: 20 पद
  9. Halwai-cum-Cook: 9 पद
  10. Caretaker: 5 पद
  11. JIO-II/Tech: 7 पद

योग्यता
इन पदों पर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो केंद्र या राज्य की पुलिस या रक्षा बलों में काम कर रहे हैं। भर्ती डेप्यूटेशन के आधार पर होगी।

सैलरी
सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -I/एग्जीक्यूटिव (ग्रुप बी) को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 47,600 रुपये महीना से लेकर 1,51,100 रुपये महीना तक की सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II/एग्जीक्यूटिव को 44,900 रुपये महीना से लेकर 1,42,400 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर को 29,200 रुपये महीना से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
the Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S P Marg, Bapu Dham, New Delhi-110021
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks