Bikaji Foods IPO: अमिताभ बच्चन वाली बीकाजी ला रही 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ, सेबी के पास पेपर जमा किए


Bikaji Foods IPO: अमिताभ बच्चन को आपने अक्सर टीवी या अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीका जी की भूजिया या अन्य उत्पादों का विज्ञापन करते हुए देखा होगा. अब बीकानेरी भूजिया वाली बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रही है. कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास पेपर जमा कर दिए हैं.

राजस्थान की कंपनी के दो प्रवर्तकों सहित कुछ शेयरधारक आईपीओ में 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, बीकाजी वित्त वर्ष 2020-21 में 26,690 टन के साथ सालाना आधार पर बीकानेरी भुजिया की सबसे बड़ी उत्पादक है.

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का यह शेयर रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी गिर गया था, आज 10 % का अपर सर्किट लगा, जानिए डिटेल

प्रमोटर 25-25 लाख शेयर बेचेंगे
कंपनी की योजना 2,93,73,984 शेयर तक बेचने की है. इन शेयरों की बिक्री दो प्रवर्तकों, रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल द्वारा की जाएगी. दोनों प्रवर्तक 25-25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

अन्य शेयरधारक भी बेचेंगे हिस्सेदारी
प्रमोटर्स के अलावा बीकाजी फूड्स की एक शेयरधारक आईआईएफएल और प्राइवेट इक्विटी फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स भी शेयरों की बिक्री करेगी. इंवेस्टमेंट फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स की कंपनी में 7 फीसदी और आईआईएफएल की 6.5 फीसदी हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें- भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2026 तक एक अरब होगी, जानिए वजह

सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक लाइटहाउस एडवाइजर्स 1.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जबकि आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड लीड बुक रनिंग मैनेजर्स हैं.

अमिताभ बच्चन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर
बीकाजी फूड्स के चेयरमैन शिव रतन अग्रवाल ने अपने दादा हल्दीराम अग्रवाल की भुजिया बनाने वाली फैमिली बिजनेस से अलग होकर नया कारोबार शुरू किया. नमकीन स्नैक्स के मामले में Haldirams देश की सबसे बड़ी कंपनी है. बीकाजी फूड्स का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट भुजिया नमकीन है. बीकाजी फूड्स देश में बीकानेरी भुजिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है और नमकीन स्नैक बनाने वाली टॉप 3 कंपनियों में शुमार है. इसके प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हैं.

Tags: IPO, Share allotment, Share market, Stock Markets, आईपीओ

image Source

Enable Notifications OK No thanks