बिन्नी परिवार और चिन्नास्वामी का खास रिश्ता: बेट के साथ मैच देखने पहुंचीं मयंती लैंगर, बताया क्यों खास है यह मैदान


सार

स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर अपने बेटे के साथ डे-नाइट टेस्ट देखने पहुंची थीं। इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि बिन्नी परिवार के लिए चिन्नास्वामी का मैदान बहुत खास रहा है। 
 

ख़बर सुनें

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत की पकड़ मजबूत है। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है और बड़ी संख्या में दर्शक इस डे-नाइट टेस्ट का मजा ले रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर भी यह मैच देखने पहुंची थीं। उन्होंने मैच की फोटो साझा करते हुए बताया कि इस मैदान के साथ उनके परिवार का बहुत ही खास रिश्ता रहा है। 
मयंती लैंगर ने लिखा कि उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी ने इस मैदान में एक टेस्ट मैच खेला, उनके ससुर रोजर बिन्नी ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। उन्होंने खुद इस मैदान में टेस्ट मैच में एंकरिंग की और अब उनका बेटा इसी मैदान में अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच देखने पहुंचा है। 
मंयती छह सप्ताह पहले ही मां बनी हैं। उन्होंने मां बनने के बाद संजना गणेशन और जतिन सप्रू जैसे साथियों का धन्यवाद दिया था, जिन्होंने उनकी काफी मदद की थी। 
मयंती ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने बेटे के साथ दिख रही हैं। उनका बेटा मैदान में टेस्ट मैच देखने पहुंचा था। इस दौरान उसने काफी मस्ती की। इससे पहले जब मयंति जब चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थीं तब वो मां बनने वाली थीं। 

मयंती भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स एंकर में से एक हैं। वो मौजूदा समय में देश की सबसे लोकप्रिय महिला स्पोर्ट्स एंकर हैं। क्रिकेट फैंस के बीच मयंति खास पहचान रखती हैं। उन्होंने आईपीएल और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में एंकरिंग की है। 
मयंति लैंगर के पति स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने करियर में कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से 194 रन निकले हैं और उनका औसत 21.56 का रहा है। वहीं गेंद के साथ उन्होंने तीन विकेट निकाले हैं। उनका गेंदबाजी औसत 86 का रहा है। 
बिन्नी का करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए कुल 23 मैच खेले हैं। एक-दो मैच को छोड़ दिया जाए तो कभी भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया और अब वो भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। 37 साल के बिन्नी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना भी मुश्किल है। 
2014 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले बिन्नी ने 2016 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। इस मैच में वो बहुत महंगे साबित हुए थे। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और अब तक बिन्नी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। 
रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 23.06 के औसत से 830 रन बनाए। वहीं वनडे में 16.13 के औसत से 629 रन बनाए। 
रोजर बिन्नी ने 27 टेस्ट में 47 विकेट और 72 वनडे में 77 विकेट अपने नाम किए। वो 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत की पकड़ मजबूत है। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है और बड़ी संख्या में दर्शक इस डे-नाइट टेस्ट का मजा ले रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर भी यह मैच देखने पहुंची थीं। उन्होंने मैच की फोटो साझा करते हुए बताया कि इस मैदान के साथ उनके परिवार का बहुत ही खास रिश्ता रहा है। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks