Flipkart ने MarQ ब्रैंड के साथ लॉन्‍च किए सस्ते कन्वर्टिबल इन्‍वर्टर AC, कीमत कर देगी खुश


उत्‍तर भारत के राज्‍यों में गर्मी की शुरुआत हो गई है और टेक कंपनियों ने एयर कंडीशनर (AC) की नई रेंज को लॉन्‍च करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म Flipkart ने अपने ब्रैंड MarQ के साथ नए AC लॉन्‍च किए हैं। ‘Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर’ पूरी तरह से मेड इन इंडिया AC है। इस मल्‍टीपर्पज एयर-कंडीशनर के 5 वेरिएंट लाए गए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। हाल के दिनों में पूरी तरह से मेड इन इंडिया टेक प्रोडक्‍ट्स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर कंपनियां फोकस कर रही हैं और MarQ के नए AC इसका ताजा उदाहरण हैं।  
 

Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के दाम व उपलब्‍धता 

Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के सबसे छोटे मॉडल की कीमत 25,999 है। यह 0.8 टन का 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल है। वहीं, 1 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल की कीमत 27,490 रुपये है। 1.2 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल के दाम 28,990 रुपये हैं। 1.5 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है। 1.5 टन कैपिसिटी और 5 स्टार रेटिंग वाले सबसे बड़े मॉडल की कीमत 32,999 है। फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि AC मार्केट में एंट्री करने से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में उसकी साख और मजबूत होगी। 
 

Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के फीचर्स

MarQ कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर-कंडीशनर में एडजस्टेबल कूलिंग मैकेनिज्म है, जो यूजर्स को कम्‍फर्ट के साथ-साथ बिजली बचाने में भी मदद करता है। नई रेंज में 0.8 से 1.5 टन के AC लॉन्‍च किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कम बिजली खपत करने के लिए उसके सभी AC इको फ्रेंडली रेफ्र‍िजरेंट और इन्‍वर्टर कंप्रेसर टेक्‍नॉलजी इस्‍तेमाल करते हैं। कॉइल प्रोटेक्‍शन और बेहतर कूलिंग के लिए इनमें ब्‍लू फ‍िन टेक्‍नॉलजी इस्‍तेमाल हुई है। MarQ 4-in-1 एयर कंडीशनर को इस तरह से तैयार किया गया है कि इन AC को बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए पावर स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं होती। 

लॉन्‍च के बारे में बात करते हुए फ्लिपकार्ट के लार्ज अप्‍लायंस के वाइस-प्रेस‍िडेंट हरि कुमार ने कहा कि घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के रूप में हमारे पास लाखों ग्राहकों की समझ है। उनकी जरूरतें तेजी से डेवलप हो रही हैं और हम किफायती तरीके से बेस्‍ट-इन-क्लास टेक्‍नॉलजी सॉल्‍यूशंस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Flipkart AC के साथ हम देशभर के कस्‍टमर्स को आरामदायक और परेशानी से मुक्त कूलिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks