BMW ने भारत में लॉन्च की ये हाई स्पीड सुपर स्पोर्ट्स् बाइक, 200 kmph से ज्यादा है टॉप स्पीड


नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने गुरुवार को भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (F 900 XR ) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹12.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

F 900 XR को देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है. ऑथराइज्ड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. जून तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह बाइक सिर्फ 3.6 सेकेंड में में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस मॉडल की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ

बाइक में ये मिलेंगे फीचर्स
बाइक 6.5 इंच के फुल-कलर टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ कनेक्टिविटी फंक्शन से लैस है. कंपनी का कहना है कि यूजर बिना ऐप इंस्टॉल किए मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा बाइक में बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी ऐप, रूट इंपोर्ट के साथ प्रैक्टिकल एरो नेविगेशन और डिस्प्ले पर मल्टीपल वेपॉइंट गाइडेंस जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

200 किमी/घंटा से ज्यादा है टॉप स्पीड
F 900 XR के इंजन का बात करें तो इसमें 895 सीसी वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इन-लाइन 2-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह पावरट्रेन चार वाल्व प्रति सिलेंडर, दो ओवरहेड कैमशाफ्ट और ड्राई-संप स्नेहन सेटअप के साथ आता है. यह 8500 आरपीएम पर 105 एचपी की अधिकतम पावर (77 किलोवाट) का आउटपुट और 6500 आरपीएम पर 92 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Kia ने लॉन्च किए Sonet और Seltos के अपडेट मॉडल, जानें कीमत और खासियत

एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक
F 900 XR प्रो में कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे डायनामिक ईएसए, कीलेस राइड और सेंटर स्टैंड मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में राइडिंग मोड्स प्रो, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल (MSR), हीटेड ग्रिप्स, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS प्रो और केस होल्डर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, BMW, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks