सीमा विवाद : शीर्ष एडमिरल ने कहा- एलएसी पर जरूरी सहयोग जारी रखेगा अमेरिका


एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 13 Mar 2022 01:20 AM IST

सार

सीनेट की समिति के समक्ष एक्विलिनो ने भारत और अमेरिका के बीच सैन्याभ्यास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत के साथ मालाबार अभ्यास अहम है।

ख़बर सुनें

शीर्ष अमेरिकी एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने अमेरिका के सांसदों से कहा है कि भारत-अमेरिका ‘जबरदस्त साझेदार’ हैं और हम भारत को चीन से लगती सीमा (एलएसी) के लिए जरूरी साजो सामान और अन्य चीजों से सहयोग जारी रखेंगे। अमेरिका के हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एक्विलिनो ने कहा कि भारत-अमेरिकी रिश्ते संभवत: शीर्ष बिंदु पर हैं।

अमेरिकी एडमिरल ने इस सप्ताह ‘सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी ऑन मिलिट्री पोस्चर’ के समक्ष कहा सीनेटर गैरी पीटर्स के एक सवाल का जवाब में यह कहा।

पीटर्स ने पूछा था कि क्या आप भारतीय समकक्षों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात कर सकते हैं और हम दोनों देशों के बीच अपने सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए और क्या कर सकते हैं? जवाब में एडमिरल ने कहा, मुझे कोई चिंता नहीं है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध शायद अपने उच्चतम बिंदु पर है और हम एकसाथ काम करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, हालांकि जब आप जबरदस्त साझेदारी के बारे में बात करते हैं, तो यह मौजूद है। हम और क्या कर सकते हैं? जानकारी साझा करना जारी रखें, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उन्हें आवश्यक उपकरणों के साथ उनका समर्थन करना जारी रखें और पूरे क्षेत्र में एकसाथ भागीदारी और संचालन जारी रखें।
 
मालाबार सैन्याभ्यास का भी जिक्र
सीनेट की समिति के समक्ष एक्विलिनो ने भारत और अमेरिका के बीच सैन्याभ्यास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत के साथ मालाबार अभ्यास अहम है। हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने भी भारत के साथ रक्षा संबंधों को अविश्वसनीय प्रवाह करार दिया लेकिन कुछ चुनौतियों की तरफ भी ध्यान दिलाया, जिनसे निपटा जा सकता है।

अमेरिकी सांसदों का बाइडन से भारत के साथ टीकों में सहयोग का आग्रह
अमेरिका के प्रभावशाली ‘कांग्रेशनल हिस्पैनिक कॉकस’ के सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए भारत के साथ मिलकर टीके पर सहयोग करने का आग्रह किया है। यह पत्र 10 मार्च को टेक्सास प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और अन्य सदस्यों (हिस्पैनिक क्षेत्रों) ने लिखा।

सांसदों ने बाइडन से भारत-अमेरिकी भागीदारी के जरिये दो टीकों कॉर्बेवैक्स और कोवोवैक्स के माध्यम से दुनिया में टीकों की असमानता दूर करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, कोविड-19 टीके के समान वितरण के लिए अमेरिका समान विचारधारा वाले देशों से साझेदारी कर सकता है।

विस्तार

शीर्ष अमेरिकी एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने अमेरिका के सांसदों से कहा है कि भारत-अमेरिका ‘जबरदस्त साझेदार’ हैं और हम भारत को चीन से लगती सीमा (एलएसी) के लिए जरूरी साजो सामान और अन्य चीजों से सहयोग जारी रखेंगे। अमेरिका के हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एक्विलिनो ने कहा कि भारत-अमेरिकी रिश्ते संभवत: शीर्ष बिंदु पर हैं।

अमेरिकी एडमिरल ने इस सप्ताह ‘सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी ऑन मिलिट्री पोस्चर’ के समक्ष कहा सीनेटर गैरी पीटर्स के एक सवाल का जवाब में यह कहा।

पीटर्स ने पूछा था कि क्या आप भारतीय समकक्षों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात कर सकते हैं और हम दोनों देशों के बीच अपने सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए और क्या कर सकते हैं? जवाब में एडमिरल ने कहा, मुझे कोई चिंता नहीं है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध शायद अपने उच्चतम बिंदु पर है और हम एकसाथ काम करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, हालांकि जब आप जबरदस्त साझेदारी के बारे में बात करते हैं, तो यह मौजूद है। हम और क्या कर सकते हैं? जानकारी साझा करना जारी रखें, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उन्हें आवश्यक उपकरणों के साथ उनका समर्थन करना जारी रखें और पूरे क्षेत्र में एकसाथ भागीदारी और संचालन जारी रखें।

 

मालाबार सैन्याभ्यास का भी जिक्र

सीनेट की समिति के समक्ष एक्विलिनो ने भारत और अमेरिका के बीच सैन्याभ्यास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत के साथ मालाबार अभ्यास अहम है। हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने भी भारत के साथ रक्षा संबंधों को अविश्वसनीय प्रवाह करार दिया लेकिन कुछ चुनौतियों की तरफ भी ध्यान दिलाया, जिनसे निपटा जा सकता है।

अमेरिकी सांसदों का बाइडन से भारत के साथ टीकों में सहयोग का आग्रह

अमेरिका के प्रभावशाली ‘कांग्रेशनल हिस्पैनिक कॉकस’ के सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए भारत के साथ मिलकर टीके पर सहयोग करने का आग्रह किया है। यह पत्र 10 मार्च को टेक्सास प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और अन्य सदस्यों (हिस्पैनिक क्षेत्रों) ने लिखा।

सांसदों ने बाइडन से भारत-अमेरिकी भागीदारी के जरिये दो टीकों कॉर्बेवैक्स और कोवोवैक्स के माध्यम से दुनिया में टीकों की असमानता दूर करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, कोविड-19 टीके के समान वितरण के लिए अमेरिका समान विचारधारा वाले देशों से साझेदारी कर सकता है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks