BPSC 67th Admit Card 2021 Date: इस दिन जारी होंगे बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (BPSC 67th Pre Admit Card 2021) के जारी होने की तारीख घोषित कर दी है। BPSC ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि अभ्यर्थी 24 अप्रैल 2022 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड (BPSC 67th Admit Card 2021) ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।

उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा। परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

BPSC 67th Admit Card 2021 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ले लें।

BPSC प्रीलिम्स परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। जो उम्मीदवार बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थे और 19 नवंबर 2021 तक चले थे। बीपीएससी, कुल 802 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।

2 बार स्थगित हुई परीक्षा
बीपीएससी ने 2 बार प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया था। पहले यह परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, जिसे बाद में 07 मई को आयोजित किया जाना था। फिर यह परीक्षा एक दिन और स्थगित की गई। बिहार में सरकारी नौकरी पाने के लिए यह परीक्षा अब 08 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण आदि में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे।

Top 10 Engineering Colleges in India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Source link

Enable Notifications OK No thanks