पति रसिक दवे की मौत से टूटीं एक्ट्रेस केतकी, बोलीं- जिंदगी अब पहले जैसी नहीं, सब हैं पर वो नहीं


पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्टर रसिक दवे का 29 जुलाई को निधन हो गया। रसिक दवे के निधन से जहां इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं परिवार में मातम पसरा है। वाइफ और एक्ट्रेस केतकी दवे का रो-रोकर बुरा हाल है। केतकी दवे ने पति के निधन के बाद एक इंटरव्यू दिया है। उसमें ऐसी बातें बताई हैं, जिन्हें पढ़कर किसी की भी आंख से आंसू बह निकलेंगे। केतकी दवे ने इस पोस्ट में बताया है कि बीते कुछ साल उनके लिए किस कदर मुश्किल और दर्द भरे रहे।

केतकी दवे बोलीं- वो बीमारी के बारे में बात नहीं करना चाहते थे

Ketki Dave की मां और एक्ट्रेस सरिता जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दामाद यानी रसिक दवे डायलिसिस पर चल रहे थे। Rasik Dave किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। वहीं केतकी दवे ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘रसिक कभी भी अपनी बीमारी के बारे में बात नहीं करना चाहते थे। वह बहुत ही प्राइवेट पर्सन थे और सोचते थे कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन हम लोग जानते थे कि वह ठीक नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे हमेशा काम करते रहना चाहिए। मैं एक प्ले खोलना चाहती थी और उन्हें बताया था कि मैं अभी काम करने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन वह मुझसे हमेशा कहते रहते थे कि शो मस्ट गो ऑन और मैं कभी काम करना बंद न करूं। वह जब बीमार थे, तब भी यह कहते रहते कि सब ठीक हो जाएगा और मुझे उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।’

‘सब हैं पर पति को बहुत याद करती हूं’

केतकी दवे ने आगे बताया, ‘आज मैं सबकुछ बहुत हिम्मत के साथ कर रही हूं क्योंकि वह हमेशा मेरे साथ रहे। मेरे साथ मेरा परिवार है, मेरी मां, मेरे बच्चे और मेरी सासू मां, सभी मेरे बड़े सपोर्ट हैं। लेकिन मैं पति को बहुत मिस करती हूं।’

ketaki dave rasik dave

पति रसिक दवे के साथ केतकी दवे, फोटो: ETimes

Actor Rasik Dave Death: एक्टर रसिक दवे का किडनी फेल होने के कारण निधन, 15 दिनों से हॉस्पिटल में थे एडमिट
1979 में हुई थी रसिक और केतकी दवे की पहली मुलाकात

केतकी दवे और रसिक दवे की पहली मुलाकात 1979 में एक प्ले के सेट पर हुई थी। केतकी दवे ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को देखते ही फिदा हो गए थे। दोनों ने साथ में कई टीवी शोज और नाटकों में काम किया और उन्हें प्यार हो गया। 1983 में केतकी दवे और रसिक दवे ने शादी कर ली।


बीमारी का पता चलने के बाद टूट गई थीं केतकी, रोती रहतीं

केतकी दवे ने बताया कि जब पति रसिक दवे की किडनी की बीमारी के बारे में पता चला था तो वह बुरी तरह टूट गई थीं और रोने लगी थीं। तब मां सरिता जोशी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। केतकी दवे ने बताया, ‘मां मुझसे हमेशा कहती हैं कि किसी तरह एक आदमी दुख में रह सकता है, लेकिन दुख को कभी भी उस पर हावी नहीं होने देना चाहिए। जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी चाहिए और आपको हर चैलेंज का सामना हिम्मत से करना चाहिए। जब भी रोती तो मां हमेशा कहती कि उठो और इसका सामना करो। तुम ऐसे हिम्मत नहीं हार सकतीं। मैं आज भी वही कोशिश कर रही हूं। लेकिन अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं रसिक को हर कदम पर मिस करगूंगी। मेरे साथ मेरा पूरा परिवार-मां, सास और बच्चे सब हैं, पर उनकी कमी हमेशा खलेगी।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks