BSNL ने उड़ाई Jio-Airtel की नींद! दोगुना डाटा समेत मिल रहे पैसा वसूल बेनिफिट्स


नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा रहा है। कई प्लान्स ऐसे भी हैं जिनकी वैधता 30 दिनों की है। एक ऐसा ही प्लान है 299 रुपये का, जिसमें 30 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं, अगर इस प्लान की तुलना Reliance Jio और Airtel के 299 रुपये वाले प्लान से करें तो किस कंपनी का प्लान ज्यादा बेहतर होता है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि बीएसएनल, एयरटेल और जियो के 299 रुपये के प्लान में कौन-सा प्लान बेहतर है।

BSNL के 299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जाता है। कुल मिलाकर कुल मिलाकर इस प्लान में 90 जीबी डाटा दिया जा रहा है। जैसे ही डेली लिमिट खत्म हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड 80Kbps रह जाएगी। इसके अलावा हर नेटवर्क पर कॉलिंग भी की जा सकती है। इस प्लान में हर रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

Airtel के 299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। कुल मिलाकर कुल मिलाकर इस प्लान में 42 जीबी डाटा दिया जा रहा है। जैसे ही डेली लिमिट खत्म हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा हर नेटवर्क पर कॉलिंग भी की जा सकती है। इस प्लान में हर रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा भी विंक म्यूजिक, अपोलो 24/7, फ्री हेलोट्यून जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Jio के 299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाता है। कुल मिलाकर कुल मिलाकर इस प्लान में 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। जैसे ही डेली लिमिट खत्म हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा हर नेटवर्क पर कॉलिंग भी की जा सकती है। इस प्लान में हर रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा भी JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks