BSNL लाया सबसे सस्ता Broadband Plan, 1000GB डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली


BSNL Broadband Plans under 400: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है, कंपनी का ये प्लान BSNL Bharat Fibre सर्विस के तहत उतारा है। याद दिला दें कि इससे पहले कंपनी के पास BSNL 449 Plan सबसे किफायती फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान था लेकिन अब BSNL 329 Plan आ गया है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

BSNL 329 Plan Details
इस BSNL Plan के साथ यूजर्स को कंपनी की तरफ से 20Mbps की स्पीड के साथ 1000GB या फिर कह लीजिए 1TB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा बिना अतिरिक्त खर्च किए फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है, इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान के साथ पहले महीने के बिल पर 90 प्रतिशत डिस्काउंट देने का भी वादा कर रही है।

बता दें कि इस कीमत में 18 प्रतिशत का जीएसटी भी जुड़ेगा जिसके बाद इस प्लान की कीमत 388 रुपये हो जाती है। 400 रुपये से कम कीमत में 1 टीबी डेटा के साथ हर रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा किसी भी सिंगल यूजर के लिए बुरी डील नहीं है।

BSNL 449 Plan
इस प्लान में अंतर केवल इतना है कि ये प्लान यूजर्स को 20 के बजाय 30 Mbps की स्पीड और 3.3 टीबी डेटा ऑफर करता है। दोनों ही प्लान्स में आपको अंतर ब्रॉडबैंड स्पीड के साथ-साथ डेटा में भी देखने को मिलेगा। लेकिन फिर भी कंपनी के ये दोनों ही प्लान्स प्राइवेट प्लेयर्स से काफी सस्ते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks