Budget 2022: नए अवतार वाली वंदेभारत एक्‍सप्रेस अप्रैल से ट्रैक पर


नई दिल्‍ली. नए अवतार वाली वंदेभारत (Vande Bharat) यानी वंदेभारत वर्जन-दो ट्रैक पर अप्रैल से दिखेंगी. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बजट (Union Budget 2022) के बाद मीडिया से बात करते हुए दी. बजट (Budget 2022) में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए राजधानी, शताब्‍दी से वंदेभारत को धीरे-धीरे रिप्‍लेस किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय चल रही दोनों वंदेभारत ट्रेनें 95 फीसदी सीटें फुल चल रही हैं, इससे पता चलता है कि इस ट्रेन की डिमांड खूब है.

आम बजट के बाद मी‍डिया से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि वंदेभारत वर्जन-दो का डिजाइन तैयार हो चुका है. मौजूदा समय इसका प्रोडक्‍शन तीन कोच फैक्ट्रियों में चल रहा है. इनमें आईसीएफ चेन्‍नई , मॉडर्न कोच फैक्‍ट्री, रायबरेली और रेल फैक्‍ट्री कपूरथला कपूरथला शामिल हैं. अप्रैल से इनकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. टेस्टिंग में पांच से छह माह का समय लग जाएगा. इस तरह अगस्‍त-सितंबर से नई वंदेभारत यात्रियों के लिए उपलब्‍ध होंगी. रेल मंत्री ने बताया कि प्रत्‍येक माह 7 से 8 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी. इस तरह वर्ष अंत तक 30 वंदेभारत उपलब्‍ध होंगी. उन्‍होंने बताया कि शताब्‍दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान सभी प्रीमियम ट्रेनें हैं. वंदेभारत ऐसे ट्रेनों का प्‍लेटफार्म है. इस तरह भविष्‍य में इन ट्रेनों को वंदेभारत रिप्‍लेस करेंगी.
नए अवतार में आने वाली वंदेभारत ट्रेन पहले के मुकाबले हल्‍की होंगी, इसके अलावा एनर्जी की बचत भी होगी. इसके अलावा पैसेंजर की सुविधा के अनुसार सीटों में बदलाव किया जाएगा. मौजूदा वंदेभारत में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि आने वाले वाली ट्रेन सेट में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकेगी. मौजूदा सीटों में सफर करने वाले पैसेंजरों को असुविधा होती है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किए जा रहे हैं.

Tags: Budget, Finance minister Nirmala Sitharaman, Indian railway, Vande bharat

image Source

Enable Notifications OK No thanks