Brezza, Nexon समेत इन SUVs पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें पूरा ऑफर


Car Discount Offer: भारत में अब लोग छोटी कारों के मुकाबले SUVs लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि देश में एसयूवी की बिक्री बढ़ रही है और कंपनियां लगातार नई-नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में कुछ कार निर्माताओं ने मई में अपने मॉडलों पर भारी छूट और डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. यहां उन SUVs के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.

TATA NEXON
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Tata Nexon पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ ले सकते हैं, वहीं डीजल मॉडल 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  खुशखबरी! Tata इस दिन लॉन्च करेगी Nexon EV का लॉन्ग रेंज मॉडल, जानें क्या होगी कीमत?

VITARA BREZZA
मारुति जल्द ही विटारा ब्रेज़ा के अपडेट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे मई में ही लॉन्च कर सकती है. नई ब्रेजा कई अपडेट फीचर्स के साथ आएगी. हाल ही में मारुति ने वर्तमान मॉडल पर 5,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस देने का फैसला किया है.

TOYOTA URBAN CRUISER
टोयोटा की अर्बन क्रूजर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कुछ कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. मॉडल को जल्द ही महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त होंगे, जो नई जनरेशन की मारुति ब्रेज़ा में देखने को मिलेंगे

TATA HARRIER और SAFARI
खरीदार टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक हैं. दोनों की मॉडल भारत में काफी पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें- आ रही है इंडिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

MAHINDRA XUV300
घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा वर्तमान में XUV300 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 7500 रुपये और 4,000 रुपये कैश डिस्काउंट दे रही है. एसयूवी के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा 10 हजार रुपये की एक्सेसरीज भी मिल रही हैं.

MAHINDRA SCORPIO
महिंद्रा ने हाल ही में नई जनरेशन की Scorpio का टीजर जारी किया है. कंपनी नए मॉडल को लॉन्च करने से पहले मौजूदा मॉडल पर आकर्षक छूट देना का ऐलान किया है. ग्राहक S3 वेरिएंट पर 8,000 रुपये और S5 वेरिएंट पर 13,000 रुपये की एक्सेसरीज पा सकते हैं. इसके सभी वेरिएंट 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 4,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं.

HONDA WR-V
होंडा डब्ल्यूआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 5,000 रुपये का लॉयलटी बोनस, 8000 रुपये कॉर्पोरेट लाभ और 7000 रुपये का होंडा एक्सचेंज लॉयलटी बोनस शामिल हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Car Discounts Offers, SUV

image Source

Enable Notifications OK No thanks