बंपर धमाका ऑफर! Samsung Galaxy M33 5G की सेल शुरू; 4249 रुपये में खरीदें 17999 रुपये वाला फोन


नई दिल्ली। कुछ ही दिन पहले Samsung Galaxy M33 5G को लॉन्च किया गया है। इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस फोन की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू हो चुकी है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां इसकी कीमत और ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M33 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इसे 6,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे प्रतिमाह 918 रुपये दकर खरीदा जा सकेगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे प्रतिमाह 847 रुपये दकर खरीदा जा सकेगा।

इन दोनों वेरिएंट्स के साथ 13,750 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन क्रमश: 5,749 रुपये और 4,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं। ICICI बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स: इसमें 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गाय है। यह फोन Exynos 1280 Octa Core प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50MP का है। दूसरा 5MP का है, तीसरा 2MP का चौथा भी 2MP मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android v12.0 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks