आज बनेगा इतिहास, इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के पहले प्राइवेट मिशन के लिए उड़ान भरेंगे 4 लोग


अंतरिक्ष के लिए आज अहम दिन है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) के लिए पहली प्राइवेट फ्लाइट शुक्रवार को उड़ान भरने वाली है। अमेरिकी कंपनी Axiom Space के इस मिशन में चार लोगों के दल को स्‍पेस स्टेशन पर भेजा जाएगा। ISS के लिए गईं पिछली उड़ानों से उलट इस मिशन में नासा (NASA) का कोई अंतरिक्ष यात्री शामिल नहीं होगा। चालक दल के सभी सदस्य सिविल‍ियंस हैं। हालांकि इनमें से एक नासा का रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री है। वह फ‍िलहाल एक प्राइवेट फर्म से जुड़े हैं। बाकी सभी यात्री उद्यमी हैं। यह चालक दल आठ दिनों तक ISS पर रहेगा।

नासा (NASA) के पूर्व अंतरिक्ष यात्री के रूप में लंबा अनुभव रखने वाले माइकल लोपेज-एलेग्रिया (Michael Lopez-Alegria) Ax-1 मिशन के कमांडर होंगे। उनके साथ इस मिशन पर अमेरिकी निवेशक और प्राइवेट पायलट लैरी कॉनर (Larry Connor), इजरायल के निवेशक और पूर्व लड़ाकू पायलट एयटन स्टिब्बे (Eytan Stibbe) और कनाडा के उद्यमी मार्क पैथी (Mark Pathy) होंगे। बताया जाता है कि तीनों यात्रियों ने इस उड़ान के लिए 55 मिलियन डॉलर (लगभग 420 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है।
 

Ax-1 लॉन्च : कब टेक ऑफ करेगा मिशन?

Axiom Space ने कहा कि यह लिफ्टऑफ NASA के फ्लोरिडा स्‍पेस सेंटर से भारतीय समय के मुताबिक आज रात 8:47 बजे होने वाला है। अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च किया जाएगा और क्रू के सभी सदस्‍य ड्रैगन स्‍पेसक्राफ्ट में सवार होकर ISS में पहुंचेंगे। 
 

Ax-1 लॉन्‍च : कैसे देखें लाइवस्‍ट्रीम 

इस खास मिशन को लाइवस्‍ट्रीम करने के लिए Axiom Space, NASA और SpaceX ने हाथ मिलाया है। भारतीय समय के अनुसार, शाम 5:20 बजे से 9 बजे तक घटना की लाइव कवरेज दिखाई जाएगी। इसमें क्रू मेंबर्स की जीवन यात्रा शामिल होगी। Axiom और SpaceX की ओर से Axiom Space की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर प्री-लॉन्च और लॉन्च गतिविधियों को लाइव कवर किया जाएगा। आखिरी घंटे के दौरान नासा भी लाइव टेलिकास्‍ट में शामिल होगी। 

इससे पहले भी स्‍पेस टूरिस्‍ट आईएसएस पर जा चुके हैं, लेकिन पहली बार इस मिशन को प्राइवेट क्रू पूरा करने जा रहा है। अबतक की अंतरिक्ष यात्राओं को विभिन्‍न देशों की एजेंसियों ने पूरा किया है। अब प्राइवेट फ्लाइट्स, स्‍पेस टूरिज्‍म को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks