घर बैठे खरीदें BSNL का VIP Number, फॉलो करें बस ये आसान स्टेप


नई दिल्ली।BSNL अपने यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान तो लाता है। साथ ही अब यूजर्स को पसंद का नंबर चयन करने का भी ऑप्शन मिलेगा। VIP या फैन्सी नंबर लेने का भी ऑप्शन इसमें दिया जाता है। स्पेशल नंबर लेने का प्रोसेस भी काफी आसान है। VIP नंबर Prepaid और Postpaid दोनों ही कनेक्शन के लिए ले सकते हैं। VIP नंबर लेने के इच्छुक लोग ई-नीलामी के जरिये इसे हासिल कर सकते हैं। नीलामी के दौरान बोली लगानी होती है।

नीलामी शुरू होने से पहले, एक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है और ये टेलीकॉम ऑपरेटर ही करवाता है। BSNL ने फैंसी नंबर को अलग-अलग भागों में विभाजित कर रखा है जिन्हें नीलामी में भाग लेने के बाद हासिल किया जा सकता है। VIP या फैंसी नंबर का सीधा मतलब ये होता है कि ये साधारण नंबरों से अलग होते हैं। BSNL ने ऐसे नंबरों को अंकों के आधार पर अलग-अलग रखा हुआ है।

BSNL के ऐसे नंबर खरीदने के इच्छुक लोगों को इसी आधार पर भुगतान भी करना होता है। जितनी फैंसी नंबर उतनी ज्यादा बोली के आसार होते हैं। ऐसे नंबरों का बेस प्राइस भी तय किया जाता है। फैंसी नंबरों की डिमांड बढ़ने के साथ BSNL ने ऐसे नंबरों के लिए ई-नीलामी का ऑप्शन शुरू किया था। ई-नीलामी के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी शुरू की गई थी। यहां बोली लगाकर आसानी से नंबरों के हासिल किया जा सकता है।

BSNL के अलावा हर होस्ट ई-नीलामी करता है। BSNL की साइट पर जाकर नीलामी से संबंधित हर जानकारी हासिल की जा सकती है। लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है। आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे रजिस्टर कर सकते हैं-

  1. E-Auction साइट पर जाएं और अपने सर्कल का चयन करें।
  2. सबसे ऊपर Login/Register लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। BSNL उसी मेल पर जानकारी शेयर करेगा।
  4. लॉगइन टैब का चयन करे और अपने मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड सेट करें।
  5. प्रोसेस पूरा करने के लिए Login पर क्लिक करें।
  6. फैंसी नंबर देखने के लिए मौजूद नंबर का ऑप्शन चुनें।
  7. जिस नंबर को आप नीलामी में खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और Continue दबाएं।
  8. यहां आपको एक अमाउंट भी देना होगा जो बाद में वापस कर दिया जाएगा। साथ ही नीलामी बंद होने की तारीख भी देखें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks