इस वॉच पर मिलेगी कॉल डायल और रिसीव करने की सुविधा, 23 जून को देगी भारत में दस्तक


नई दिल्ली| स्मार्टफोन के साथ-साथ लोग अब स्मार्ट गैजेट्स की ओर भी तेजी से रुख कर रहे हैं| लेटेस्ट स्मार्टवॉच में कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसके एक सबसे आकर्षक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है| पहले ये फीचर केवल प्रीमियम वॉच में देखने के लिए मिलता था| अब कंपनियां इसे किफायती रेंज वॉच में भी पेश कर रही हैं| चीनी टेक ब्रांड रियलमी भी अपनी एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे Realme TechLife Watch R100 के नाम से लॉन्च किया जाएगा| जानकारी के मुताबिक, इसे भारत में 23 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा| इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, वॉच में 1.32 इंच जा टीएफटी एलीसीज लार्ज कलर डिस्प्ले होगा और इसे ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर (Bluetooth Calling Watch) भी दिया जाएगा| इसके साथ ही इस वॉच को सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलने का दावा किया गया है| डिटेल में जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

कंपनी ने Realme TechLife Watch R100 के लॉन्च की जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की है| स्मार्टवॉच को 23 जून को दोपहर 12: 30 बजे पेश किया जाएगा| वॉच दो कलर ऑप्शन ब्लैक और क्रीम में आएगी और इसे फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा|

Realme TechLife Watch R100 में क्या होगा खास
Realme की स्मार्टवॉच में एल्यूमीनियम एलॉय के साथ राउंड शेप का डायल और एक मैट रियर कवर होगा। वॉच आर100 में 1.32 इंच का टीएफटी एलसीडी बड़ा कलर डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 360 x 360 पिक्सेल होगा। वॉच R100 के सबसे खास फीचर की बात करें तो ये ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस होगा| साथ ही इसमें 380mAh की बैटरी कैपेसिटी होगी और कंपनी सात दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है।

इससे पहले कंपनी ने अपनी दो स्मार्टवॉच Realme TechLife Watch SZ100 और TechLife Watch S100 को लॉन्च किया था। जिनकी कीमत 2,499 रुपये है और ये लेक ब्लू और मैजिक ग्रे कलर ऑप्शन में आती है। इसके फीचर्स की बात करें तो, SZ100 में 1.69 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले दिया गया है| इसमें आपकी बॉडी के तापमान को मापने के लिए भी सेंसर दिया गया है| इसे एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने के लिए रेट किया गया है।

Realme TechLife Watch S100 के स्पेसिफिकेशंस
वहीं, अगर Realme TechLife Watch S100 के फीचर्स की बात करें तो ये यह ब्लैक और ग्रे कलर में आती है| Realme TechLife Watch S100 में 1.69-इंच (240×280 पिक्सल) कलर डिस्प्ले है, जो 530 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर दिया गया है। स्मार्टवॉच में स्किन टेंपरेचर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) को मॉनिटर करने के लिए भी सेंसर दिए गए हैं| साथ ही, एक्टिविटी ट्रेकिंग के लिए इसमें तीन-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं|

Source link

Enable Notifications OK No thanks