कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों का कर सकते हैं इस्तेमाल


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 15 Feb 2022 12:16 AM IST

सार

कनाडा में कोरोना वायरस के सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब प्रधानमंत्री जस्टिन
ट्रूडो इस देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों के इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं।

ख़बर सुनें

कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब बड़ा संकट बनता जा रहा है। इसके चलते हजारों ट्रक ड्राइवर्स अपने ट्रकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से राजधानी ओटावा के कई इलाके जाम हो गए हैं। कनाडा की राजधानी में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।

 

ओंटारियों में जल्द खत्म हो सकती है वैक्सीन पासपोर्ट की आवश्यकता
ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डौग फोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि वह इस प्रांत में एक मार्च तक वैक्सीन पासपोर्ट आवश्यकताओं को खत्म कर देंगे। क्योंकि यह प्रांत दो सप्ताह से अधिक समय से कोविड-19 स्वास्थ्य उपायों के खिलाफ लोगों के विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बन गया है।

प्रीमियर डौग फोर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम वैक्सीन पासपोर्ट से जल्द छुटकारा पाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को टीका लगाया जा चुका है और कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमण के मामलों का चरम समय (Peak) बीत चुका है। दो सप्ताह से अधिक समय से ओंटारियो में स्थित देश की राजधानी ओटावा पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है और कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने सोमवार को अमेरिकी सीमा पर ‘आग्नेयास्त्रों के भंडार’ के साथ 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों से घर जाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सभी प्रदर्शनकारियों से घर जाने का आग्रह करते हुए कहा था कि इस गैरकानूनी गतिविधि को समाप्त होना चाहिए और यह समाप्त होकर रहेगा। हमें उम्मीद है कि ये लोग घर जाने का फैसला करेंगे। नहीं तो पुलिस इसमें हस्तक्षेप करेगा। 

विस्तार

कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब बड़ा संकट बनता जा रहा है। इसके चलते हजारों ट्रक ड्राइवर्स अपने ट्रकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से राजधानी ओटावा के कई इलाके जाम हो गए हैं। कनाडा की राजधानी में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।

 


ओंटारियों में जल्द खत्म हो सकती है वैक्सीन पासपोर्ट की आवश्यकता

ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डौग फोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि वह इस प्रांत में एक मार्च तक वैक्सीन पासपोर्ट आवश्यकताओं को खत्म कर देंगे। क्योंकि यह प्रांत दो सप्ताह से अधिक समय से कोविड-19 स्वास्थ्य उपायों के खिलाफ लोगों के विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बन गया है।

प्रीमियर डौग फोर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम वैक्सीन पासपोर्ट से जल्द छुटकारा पाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को टीका लगाया जा चुका है और कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमण के मामलों का चरम समय (Peak) बीत चुका है। दो सप्ताह से अधिक समय से ओंटारियो में स्थित देश की राजधानी ओटावा पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है और कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने सोमवार को अमेरिकी सीमा पर ‘आग्नेयास्त्रों के भंडार’ के साथ 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों से घर जाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सभी प्रदर्शनकारियों से घर जाने का आग्रह करते हुए कहा था कि इस गैरकानूनी गतिविधि को समाप्त होना चाहिए और यह समाप्त होकर रहेगा। हमें उम्मीद है कि ये लोग घर जाने का फैसला करेंगे। नहीं तो पुलिस इसमें हस्तक्षेप करेगा। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks