CAPFs Cadre Review: सरकार ने सीएपीएफ के मेडिकल कैडर की समीक्षा को दी मंजूरी, 58 नए पद सृजित


जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 23 Jun 2022 10:57 PM IST

ख़बर सुनें

Sarkari Naukri CAPFs Cadre Review: केंद्र सरकार लगातार नए रोजगार सृजित और केंद्रीकृत भर्ती एवं सेवाओं में सुधार करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए कैडर रिव्यू यानी समीक्षा प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मेडिकल कैडर रिव्यू के साथ ही केंद्र सरकार ने 58 नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है। ये पद वरिष्ठ अधिकारी रैंक के होंगे।   

समान संख्या में पदों को समाप्त भी किया जाएगा

अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वरिष्ठ रैंक में 58 नए पद सृजित करके और समान संख्या में पदों को समाप्त करके सीएपीएफ के मेडिकल कैडर के लिए कैडर समीक्षा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस विंग के लिए महानिरीक्षक (चिकित्सा) यानी आईजी हेल्थ के आठ नए पद और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के 50 पद सृजित किए गए हैं।
 

लगभग 10 लाख कर्मियों की देखभाल का जिम्मा

उपरोक्त पदों पर तैनात अधिकारियों के पास असम राइफल्स (Assam Rifles) और एनएसजी (NSG) के अलावा सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), सीआईएसएफ (CISF) और एसएसबी (SSB) में नामांकित लगभग 10 लाख कर्मियों की देखभाल का जिम्मा रहता है। मेडिकल विंग का नेतृत्व एक अतिरिक्त महानिदेशक-रैंक (ADG Rank) का अधिकारी करता है।
 

कैडर में पदों की कुल संख्या 1,975 रहेगी

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नए पदों के सृजन से सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के 58 पदों को समाप्त यानी मर्ज कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि कैडर में पदों की कुल संख्या 1,975 रहेगी।
बता दें कि सीमा सुरक्षा और नक्सल विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों को चलाने सहित विभिन्न आंतरिक सुरक्षा संबंधी मामलों से निपटने और कर्तव्यों को पूरा करने के लिए तैनात सीएपीएफ के पास अपने सभी केंद्रों पर स्थित प्राइमरी, सेकेंडरी और टेरेटरी बेस्ड मेडिकल केयर हॉस्पिटल और चिकित्सा केंद्रों की एक बड़ी श्रृंखला है।

विस्तार

Sarkari Naukri CAPFs Cadre Review: केंद्र सरकार लगातार नए रोजगार सृजित और केंद्रीकृत भर्ती एवं सेवाओं में सुधार करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए कैडर रिव्यू यानी समीक्षा प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मेडिकल कैडर रिव्यू के साथ ही केंद्र सरकार ने 58 नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है। ये पद वरिष्ठ अधिकारी रैंक के होंगे।   



Source link

Enable Notifications OK No thanks