पकड़ी गई माहौल बिगाड़ने की साजिश: सोशल मीडिया पर भारत बंद की पोस्ट वायरल करने पर बसपा नेता गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस


संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 09 Jun 2022 11:19 PM IST

ख़बर सुनें

पीलीभीत में बसपा के जिला पंचायत सदस्य ने सोशल मीडिया पर भारत बंद की पोस्ट वायरल की। पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी सरताज बसपा से जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान की निंदा करते हुए भारत बंद का एलान करते हुए पोस्ट वायरल की गई थी। शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने फोर्स के साथ सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ एसआई विनोद कुमार ने भड़काऊ पोस्ट करने, माहौल बिगाड़ने की धाराओं में रिपार्ट दर्ज कराई है। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

पीलीभीत में बसपा के जिला पंचायत सदस्य ने सोशल मीडिया पर भारत बंद की पोस्ट वायरल की। पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी सरताज बसपा से जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान की निंदा करते हुए भारत बंद का एलान करते हुए पोस्ट वायरल की गई थी। शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने फोर्स के साथ सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks