चन्नी का अलग अंदाज: बरनाला में युवाओं संग क्रिकेट तो बुजुर्गों के साथ ताश खेलते दिखे पंजाब के सीएम


अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़/बरनाला
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 09 Feb 2022 06:15 PM IST

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को बरनाला जिले के कई गांवों में जनसंपर्क किया। वह बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त वह रोपड़ की श्री चमकौर साहिब सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

ख़बर सुनें

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बुधवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम चन्नी बरनाला के आसपाल खुर्द में अपने प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट और ताश खेलते दिखे। इससे पहले वह छात्रों के साथ भंगड़ा भी कर चुके हैं। पहले भी उन्हें आम लोगों के बीच कई बार देखा गया। सीएम चन्नी अपने आपको आम आदमी कहते हैं। उनका कहना है कि कोई भी आदमी उनसे किसी भी वक्त मिल सकता है। चंडीगढ़ में सड़क हादसे में घायल युवक की मदद भी सीएम चन्नी ने रुक कर की थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया था। 

छह फरवरी को लुधियाना में कांग्रेस की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया है। पार्टी चन्नी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।  पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे। 

सीएम चन्नी के काफिले को किसानों ने घेरा
विधानसभा हलका भदौड़ के 12 गांवों के दौरे के वक्त बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को गांव कोटदूना में किसान संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। चरणजीत सिंह चन्नी जब अपने चौथे पड़ाव पर गांव कोटदुना पहुंचे तो सड़क पर पहले से एकजुट भारतीय किसान यूनियन उगराहां के किसानों ने चन्नी के काफिले का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।
 
विरोध देख सीएम चन्नी ने उक्त गांव में चुनाव प्रचार नहीं किया और वह बिना समागम के ही अगले गांव चल पड़े। इस विरोध के दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसने कोरोना की आड़ में स्कूल न खोलने के विरोध में चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ नारेबाजी की। 

किसानों ने कहा कि सीएम चन्नी उनसे वोट मांगने आए हैं तो वह कम से कम उनके साथ बात तो करते और उनकी मुश्किल सुनते। किसान नेताओं ने कहा कि जो उन्होंने अपने सीएम कार्यकाल के दौरान एलान किए हैं, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। 

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बुधवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम चन्नी बरनाला के आसपाल खुर्द में अपने प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट और ताश खेलते दिखे। इससे पहले वह छात्रों के साथ भंगड़ा भी कर चुके हैं। पहले भी उन्हें आम लोगों के बीच कई बार देखा गया। सीएम चन्नी अपने आपको आम आदमी कहते हैं। उनका कहना है कि कोई भी आदमी उनसे किसी भी वक्त मिल सकता है। चंडीगढ़ में सड़क हादसे में घायल युवक की मदद भी सीएम चन्नी ने रुक कर की थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया था। 

छह फरवरी को लुधियाना में कांग्रेस की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया है। पार्टी चन्नी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।  पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे। 

सीएम चन्नी के काफिले को किसानों ने घेरा

विधानसभा हलका भदौड़ के 12 गांवों के दौरे के वक्त बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को गांव कोटदूना में किसान संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। चरणजीत सिंह चन्नी जब अपने चौथे पड़ाव पर गांव कोटदुना पहुंचे तो सड़क पर पहले से एकजुट भारतीय किसान यूनियन उगराहां के किसानों ने चन्नी के काफिले का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।

 

विरोध देख सीएम चन्नी ने उक्त गांव में चुनाव प्रचार नहीं किया और वह बिना समागम के ही अगले गांव चल पड़े। इस विरोध के दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसने कोरोना की आड़ में स्कूल न खोलने के विरोध में चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ नारेबाजी की। 

किसानों ने कहा कि सीएम चन्नी उनसे वोट मांगने आए हैं तो वह कम से कम उनके साथ बात तो करते और उनकी मुश्किल सुनते। किसान नेताओं ने कहा कि जो उन्होंने अपने सीएम कार्यकाल के दौरान एलान किए हैं, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks