बेटी जियाना के लिए कर रही हूं- चारु असोपा ने पति राजीव सेन को तलाक देने के फैसले पर कही ये बात


बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी ऐक्ट्रेस चारु असोपा ने हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों की शादी में पिछले तीन साल से अनबन चल रही है। कभी दोनों के झगड़े की खबरें सामने आईं तो कभी बेटी जियाना की वजह से दोनों करीब आ गए, लेकिन अब चारु पति राजीव को डिवॉर्स देने जा रही हैं। उन्होंने पहले ही इस बारे में पुष्टि कर दी थी, लेकिन अब एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जिक्र किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वो जियाना के लिए ऐसा कर रही हैं।

चारु असोपा (Charu Asopa) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से मुंबई का मौसम बहुत सुहाना हो गया था तो उन्होंने सोचा कि क्यों न फैमिली के साथ कहीं घूमा जाए। इसलिए वो मॉल गईं, जहां उन्होंने थोड़ी शॉपिंग भी की। इस वीडियो में उनकी बेटी जियाना भी नजर आ रही हैं।

फैंस को इस बात के लिए कहा शुक्रिया


Charu Asopa ने इस बात की भी गुड न्यूज दी कि उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्हें इस बात की बहुत खुशी थी। उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके प्यार और सपोर्ट की उन्हें बहुत जरूरत है। इसके बाद उन्होंने बिना राजीव और तलाक का नाम लिए, अपने फैसले के बारे में बात की।

Charu Asopa ने लिया राजीव सेन को तलाक देने का फैसला, पहली शादी छुपाने को लेकर लगे गंभीर आरोप
सोच-समझकर ले रही हूं फैसला


वो कहती हैं, ‘मुझे पता है कि आप लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे। कुछ लोग मुझे गलत समझेंगे, लेकिन मैं ये कहूंगी कि मैं बहुत सोच-समझकर कोई फैसला ले रही हूं।’

‘बेटी जियाना के लिए कर रही हूं’
वो आगे कहती हैं, ‘मैं बस ये कहूंगी कि मैं कोई भी फैसला जल्दबाजी में या इमोशनल होकर नहीं ले रही हूं, बहुत सोच-समझकर और अपने पूरे होश और हवाश में, ये फैसला ले रही हूं। बहुत सोचने और समझने के बाद मुझे जो सही लग रहा है, मैं वो कर रही हूं। अपने लिए नहीं, बल्कि जियाना के लिए।’

Charu Asopa बोलीं- मेरे पति Rajeev Sen मुझे दो महीने पहले ही छोड़कर चले गए

चारु ने फैंस का मांगा सपोर्ट


मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरी बात को समझ पाएंगे और मुझे सपोर्ट करेंगे, जितना आपने मेरे हर फैसले में सपोर्ट किया और प्यार दिया है, उतना ही इस फैसले में भी करेंगे। वो आखिरी में कहती हैं, ‘जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks