चिराग पासवान का CM नीतीश पर ‘प्रहार’, कहा- सरकार को बर्खास्त करे केंद्र, हो मध्यावधि चुनाव


पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) अपने दम पर लड़ने की बात कही है. रविवार को पटना (Patna) पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हम कई सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. वहीं, उन्होंने एनडीए (NDA) गठबंधन में हुई सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर कहा कि जिस तरीके से दो घटक दलों (वीआईपी और हम) की अनदेखी की गई है उससे यह लग रहा है कि कहीं न कहीं एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.

चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर काम करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी को ग्यारह सीटें मिली हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनको झुकाया जा रहा है, और उनका वर्चस्व भी कम हो रहा है. एलजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से शराबबंदी कानून नहीं संभल रहा है. नीतीश सरकार से नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर यहां मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए ताकि नये सिरे से जनता सरकार चुन सके.

शराबबंदी अभियान में शिक्षकों को लगाये जाने के मुद्दे पर चिराग पासवान ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षकोंं को इसमें क्यों लगाया जा रहा है. पता नहीं उन्हें कुछ और क्यों नहीं दिखता है, राज्य में कई और काम हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद एसी और हीटर में बैठ कर कुछ से कुछ निर्णय लेते हैं. शराबबंदी कानून को हौआ बनाकर रखा गया है. एक छोटा सा कानून इनसे नहीं संभल रहा तो यह बिहार को क्या चलाएंगे. हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब बेअसर हो गए हैं. अब इनसे कुछ होने वाला नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

  • फैमिली फंक्शन में 'अमिताभ बच्चन' बन रहे थे दादा जी, वायरल वीडियो ने हवालात पहुंचाया

    फैमिली फंक्शन में ‘अमिताभ बच्चन’ बन रहे थे दादा जी, वायरल वीडियो ने हवालात पहुंचाया

  • कैमूर: अपने 2 बच्चों के साथ खुश थी सपना, अचानक अनबन हुई, और पति ने जिंदा जला डाला!

    कैमूर: अपने 2 बच्चों के साथ खुश थी सपना, अचानक अनबन हुई, और पति ने जिंदा जला डाला!

  • Board Exams 2022: फरवरी में इन राज्यों में होगी बोर्ड परीक्षा, कोरोना महामारी के बीच बन सकती है चुनौती

    Board Exams 2022: फरवरी में इन राज्यों में होगी बोर्ड परीक्षा, कोरोना महामारी के बीच बन सकती है चुनौती

  • गोपालगंज: तेज रफ्तार SUV ने सड़क किनारे खड़े 4 युवकों को कुचला, 1 की मौत, 6 लोग घायल

    गोपालगंज: तेज रफ्तार SUV ने सड़क किनारे खड़े 4 युवकों को कुचला, 1 की मौत, 6 लोग घायल

  • चिराग पासवान का CM नीतीश पर 'प्रहार', कहा- सरकार को बर्खास्त करे केंद्र, हो मध्यावधि चुनाव

    चिराग पासवान का CM नीतीश पर ‘प्रहार’, कहा- सरकार को बर्खास्त करे केंद्र, हो मध्यावधि चुनाव

  • औरंगाबाद में ग्रामीणों के हमले में घायल दारोगा की मौत, पटना के अस्पताल में ली अंतिम सांस

    औरंगाबाद में ग्रामीणों के हमले में घायल दारोगा की मौत, पटना के अस्पताल में ली अंतिम सांस

  • पटना: मोबाइल दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

    पटना: मोबाइल दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

  • गोपालगंज में 50 वर्षीय किसान का शव बरामद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

    गोपालगंज में 50 वर्षीय किसान का शव बरामद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  • पटना में उखाड़ी जाएगी एक और रेल लाइन, अटल पथ की तरह बनेगी नई फोर लेन सड़क, जानें पूरा प्लान

    पटना में उखाड़ी जाएगी एक और रेल लाइन, अटल पथ की तरह बनेगी नई फोर लेन सड़क, जानें पूरा प्लान

  • शिक्षा विभाग पत्र मामला: विपक्ष के बाद अब सहयोगी BJP ने नीतीश सरकार को घेरा, कही यह बात...

    शिक्षा विभाग पत्र मामला: विपक्ष के बाद अब सहयोगी BJP ने नीतीश सरकार को घेरा, कही यह बात…

  • कुख्यात अपराधी के घर कुर्की जब्ती करने गई पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना

    कुख्यात अपराधी के घर कुर्की जब्ती करने गई पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना

Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar

image Source

Enable Notifications OK No thanks