सीएम गहलोत बोले: मेरा इस्तीफा हमेशा सोनिया गांधी के पास रहता है, अफवाहों पर ना दें ध्यान 


सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है।

ख़बर सुनें

राजस्थान में बड़े बदलाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास ही रहता है। उन्होंने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है, इसलिए मैंने उन्हें अधिकृत कर रखा है। आप लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सीएम गहलोत शनिवार को जयपुर में राजस्व सेवा परिषद के सम्मेलन में बोल रहे थे। 

सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलेंगे, सरकार बदल रही है। इस तरह की चर्चाएं हमेशा चलती रहती है। लेकिन, मैं आप सभी से कहता हूं कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। कांग्रेस आलाकमान फैसला लेने के लिए आजाद है। वह कभी भी फैसला ले सकता है।
 
एक दिन पहले पायलट पर कसा था तंज
इससे पहले सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर तंज कसा था। पायलट खेमे की बगावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि आप सबकी दुआओं से बच गए। यही वजह है कि आज यहां खड़े हैं, वरना कोई और खड़ा होता। मेरा यहां खड़ा होना लिखा था। उन्होंने कहा था कि मेरे दिल में क्या है, वह जुबां पर ला रहा हूं। बाड़ाबंदी के दौरान हम 34 दिन होटल में ठहरे थे। मैं सुबह होटल से आता था, काम करता था। रात को फिर होटल जाता, तब विधायक मेरा इंतजार कर रहे होते थे। सबको दिन भर यही चिंता लगी रहती थी कि सरकार रहेगी या नहीं। 

गहलोत और पायलट ने की थी सोनिया गांधी से मुलाकात 
बीते बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। वहीं गुरुवार को सचिन पायलट ने करीब एक घंटे तक सोनिया के साथ बैठक की थी। इससे पहले पायलट ने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि पायलट कांग्रेस आलाकमान के लगातार संपर्क में हैं। पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। 

विस्तार

राजस्थान में बड़े बदलाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास ही रहता है। उन्होंने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है, इसलिए मैंने उन्हें अधिकृत कर रखा है। आप लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सीएम गहलोत शनिवार को जयपुर में राजस्व सेवा परिषद के सम्मेलन में बोल रहे थे। 

सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलेंगे, सरकार बदल रही है। इस तरह की चर्चाएं हमेशा चलती रहती है। लेकिन, मैं आप सभी से कहता हूं कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। कांग्रेस आलाकमान फैसला लेने के लिए आजाद है। वह कभी भी फैसला ले सकता है।

 

एक दिन पहले पायलट पर कसा था तंज

इससे पहले सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर तंज कसा था। पायलट खेमे की बगावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि आप सबकी दुआओं से बच गए। यही वजह है कि आज यहां खड़े हैं, वरना कोई और खड़ा होता। मेरा यहां खड़ा होना लिखा था। उन्होंने कहा था कि मेरे दिल में क्या है, वह जुबां पर ला रहा हूं। बाड़ाबंदी के दौरान हम 34 दिन होटल में ठहरे थे। मैं सुबह होटल से आता था, काम करता था। रात को फिर होटल जाता, तब विधायक मेरा इंतजार कर रहे होते थे। सबको दिन भर यही चिंता लगी रहती थी कि सरकार रहेगी या नहीं। 

गहलोत और पायलट ने की थी सोनिया गांधी से मुलाकात 

बीते बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। वहीं गुरुवार को सचिन पायलट ने करीब एक घंटे तक सोनिया के साथ बैठक की थी। इससे पहले पायलट ने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि पायलट कांग्रेस आलाकमान के लगातार संपर्क में हैं। पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks