Coal India Limited Recruitment 2022: कोल इंडिया में 1 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी 1 लाख तक सैलरी


कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्ती (Coal India Limited Recruitment 2022) करने जा रहा है। इस भर्ती के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के 1, 050 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवदेन कर पाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 23 जून 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 है।

Coal India Limited Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 1,050

माइनिंग- 699 पद
सिविल- 160 पद
इलेक्ट्रीॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन- 124 पद
सिस्टम एंड ईडीपी- 67 पद

इस लिंक पर क्लिक कर देखें कोल इंडिया लिमिटेड में भर्ती का विज्ञापन…
Coal India Recruitment 2022 Detailed Advertisement

शैक्षिक योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी- जो उम्मीदवार मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास बीई, बीटेक, बीएससी की संबंधित ब्रांच की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हो।

सिस्टम एंड ईडीपी- इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ बीई (BE), बीटेक(B.Tech), बीएससी (B.Sc), कंप्यूटर इंजीनियरिंग या एमसीए (MCA) की डिग्री होना आवश्यक है।

सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में भर्ती किया जाएगा और 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

उम्र सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) में उपस्थित हुए हों। गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सभी विभागों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देनी होगी। इसके विपरीत एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और कोल इंडिया में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

How to become Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल टेस्ट में पास होना है जरूरी

Source link

Enable Notifications OK No thanks