Coal scam: ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI, पत्नी रुजिरा के बयान दर्ज किए


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/कोलकाता
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 14 Jun 2022 12:27 PM IST

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल से जुड़े एक कोयला घोटाला मामले को लेकर सीबीआई एक टीम आज सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पहुंची। टीम ने घोटाले को लेकर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के बयान दर्ज किए। 

यह घोटाला बंगाल की कोयला खदानों से कथित रूप से कोयला चोरी से जुड़ा है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पहले अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुका है। इस घोटाले की जांच सीबीआई व ईडी द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसके पहले मार्च में ईडी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से दिल्ली में आठ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत बनर्जी के बयान दर्ज किए गए और जांचकर्ताओं ने उनके सामने कुछ सबूत भी पेश किए थे। 

2020 में सीबीआई ने दर्ज किया था केस
मामले में सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी आधार पर ईडी ने मामला दायर किया है। सीबीआई एफआईआर में आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोयला खदान संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी है।

विस्तार

पश्चिम बंगाल से जुड़े एक कोयला घोटाला मामले को लेकर सीबीआई एक टीम आज सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पहुंची। टीम ने घोटाले को लेकर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के बयान दर्ज किए। 

यह घोटाला बंगाल की कोयला खदानों से कथित रूप से कोयला चोरी से जुड़ा है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पहले अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुका है। इस घोटाले की जांच सीबीआई व ईडी द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसके पहले मार्च में ईडी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से दिल्ली में आठ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत बनर्जी के बयान दर्ज किए गए और जांचकर्ताओं ने उनके सामने कुछ सबूत भी पेश किए थे। 

2020 में सीबीआई ने दर्ज किया था केस

मामले में सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी आधार पर ईडी ने मामला दायर किया है। सीबीआई एफआईआर में आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोयला खदान संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks