Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला टीम को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव


बर्मिंघम. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक और सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है और शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारत में ही रुक गई है. भारतीय टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हुई, लेकिन 2 खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम की एक सदस्य के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. खेलों से पहले टीम ने एनसीए में ट्रेनिंग की थी. महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) पहली बार शामिल किया गया है. यहां टी20 के मुकाबले होने हैं.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘दूसरी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है और यह रवानगी से पहले हुआ. दोनों खिलाड़ी भारत में ही रुक गई हैं.’ बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि नियमों के अनुसार नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकती हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है. भारत को दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम अपना अंतिम लीग मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी. फाइनल सहित सभी मुकाबले एजबेस्टन में खेले जाएंगे.

फाइनल के टिकट बिक चुके हैं
आयोजकों ने कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. टीम के रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने के बारे में कहा कि हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता. इसलिए इसे लेकर हम उत्सुक हैं. उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा. भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 में अच्छा रहा है. ऐसे में उससे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

IND vs WI: अक्षर पटेल ने कैसे खुद को वर्ल्ड कप की दौड़ में किया शामिल, 2 खिलाड़ियों के लिए बने खतरा

महिला क्रिकेट इवेंट के दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को जगह मिली है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 6 अगस्त को होने हैं. वहीं गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

Tags: BCCI, Commonwealth Games, Commonwealth Games Federation, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer, Sourav Ganguly

image Source

Enable Notifications OK No thanks