दिल्‍ली में 800 के करीब नए कोरोना मरीज, केस बढ़ने से चिंता बढ़ी


नई दिल्ली. कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है. देश के साथ-साथ अब दिल्ली में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के एक बार फिर बढ़ने से लोगों को कोरोना की चौथी लहर (Corona Fourth Wave) की चिंता सताने लगी है. अकेले दिल्‍ली में ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के 795 मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई है.

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.11 फीसदी हो गई है. इस दौरान 556 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्‍ली में 1360 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. जबकि दिल्‍ली के अस्पतालों में कुल 92 मरीज भर्ती हैं. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1912063 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1883598 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि अभी तक कोविड से कुल 26218 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए हैं जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है. भारत में कुल केस लोड 4,32,13,435 है.

Tags: Corona Cases, Corona Virus



Source link

Enable Notifications OK No thanks