Operation Lotus: असम के CM पर कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप, कहा- 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का दिया था लालच


ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पकड़े जाने और उनके पास से 48 लाख रुपये बरामद होने के बाद सियासी गलियारे में तूफान आ गया। इस मामले में कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वो झारखंड में सरकार गिराने की फिराक में थी। इसी बीच, झारखंड के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर सरकार गिराने के लिए विधायकों को लालच देने के आरोप लगाए हैं। 

कांग्रेस ने लगाया आरोप
झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गिरफ्तार किए गए अपने तीन विधायकों के खिलाफ भारी मात्रा में नकदी के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने लगाया आरोप
 बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी ने मुझे कोलकाता आने और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने के लिए बुलाया था। कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह द्वारा लिखे गए शिकायती पत्र के मुताबिक, वर्तमान झामुमो और कांग्रेस सरकार को गिराने के बाद नई सरकार में प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये के अलावा एक निश्चित मंत्री पद दिलाने का सीएम बिस्वा ने कथित तौर पर आश्वासन दिया था। 

कुमार जयमंगल सिंह ने कार्रवाई की मांग की
बेरमो विधायक ने तीनों विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7(सी) और आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धारा 120 (बी) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया है। 

असम के सीएम ने दी प्रतिक्रिया
झारखंड के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आरोपों पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जयमंगल और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं। राजनीति की बात नहीं है लेकिन जब एक व्यक्ति 22 साल एक पार्टी में रहता है तो संपर्क तो बनते ही हैं। इसके लिए FIR दर्ज़ करना, पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया है? 

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पापों को छिपाने के लिए झूठी पुलिस शिकायत दर्ज करके उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है। पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, “यह शर्मनाक और हास्यास्पद है। उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे अपने विधायकों के भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार शाम को एक एसयूवी से भारी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इस एसयूवी में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी भी थे। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के बाद रविवार दोपहर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीनों विधायकों पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने पहले ही तीन विधायकों को निलंबित कर दिया है। 

अदालत में किया जाएगा पेश
मामले में हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बारे में बताते हुए हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों (जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों लोगों को आज कोलकाता में कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच CID को सौंपी गई है। 

विस्तार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पकड़े जाने और उनके पास से 48 लाख रुपये बरामद होने के बाद सियासी गलियारे में तूफान आ गया। इस मामले में कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वो झारखंड में सरकार गिराने की फिराक में थी। इसी बीच, झारखंड के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर सरकार गिराने के लिए विधायकों को लालच देने के आरोप लगाए हैं। 

कांग्रेस ने लगाया आरोप

झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गिरफ्तार किए गए अपने तीन विधायकों के खिलाफ भारी मात्रा में नकदी के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने लगाया आरोप

 बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी ने मुझे कोलकाता आने और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने के लिए बुलाया था। कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह द्वारा लिखे गए शिकायती पत्र के मुताबिक, वर्तमान झामुमो और कांग्रेस सरकार को गिराने के बाद नई सरकार में प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये के अलावा एक निश्चित मंत्री पद दिलाने का सीएम बिस्वा ने कथित तौर पर आश्वासन दिया था। 

कुमार जयमंगल सिंह ने कार्रवाई की मांग की

बेरमो विधायक ने तीनों विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7(सी) और आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धारा 120 (बी) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया है। 

असम के सीएम ने दी प्रतिक्रिया

झारखंड के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आरोपों पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जयमंगल और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं। राजनीति की बात नहीं है लेकिन जब एक व्यक्ति 22 साल एक पार्टी में रहता है तो संपर्क तो बनते ही हैं। इसके लिए FIR दर्ज़ करना, पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया है? 

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पापों को छिपाने के लिए झूठी पुलिस शिकायत दर्ज करके उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है। पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, “यह शर्मनाक और हास्यास्पद है। उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे अपने विधायकों के भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार शाम को एक एसयूवी से भारी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इस एसयूवी में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी भी थे। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के बाद रविवार दोपहर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीनों विधायकों पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने पहले ही तीन विधायकों को निलंबित कर दिया है। 

अदालत में किया जाएगा पेश

मामले में हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बारे में बताते हुए हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों (जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों लोगों को आज कोलकाता में कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच CID को सौंपी गई है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks