कांग्रेस का संकट टला: सीएम चेहरे के एलान से पहले नवजोत सिद्धू बोले- राहुल के फैसले का होगा पालन


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 06 Feb 2022 09:32 AM IST

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार दोपहर 2 बजे ‘आवाज पंजाब दी’ वर्चुअल रैली में कांग्रेस की तरफ से अगले  मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

ख़बर सुनें

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मान गए हैं। रविवार को कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस के एलान से पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान और पद के प्रबल दावेदार सिद्धू ने कहा कि हर कोई राहुल गांधी के फैसले का पालन करेगा। एक ट्वीट कर सिद्धू ने कहा कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ… पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश राहुल जी का हार्दिक स्वागत…. सब उनके फैसले का पालन करेंगे!!!

पहले दिखाए थे कड़े तेवर

कांग्रेस की तरफ से अगले सीएम चेहरे के लिए मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के नाम पर विचार किया गया था। हालांकि सर्वे में चन्नी सिद्धू से आगे निकल गए। इसके बाद हाईकमान की तरफ से कई तरीकों से चन्नी का नाम फाइनल होने का संकेत दिया। वहीं हाईकमान का रुख भांपते ही प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर भी कड़े हो गए थे।  

पहले हाईकमान के फैसले के प्रति अपने तेवर स्पष्ट करते हुए सिद्धू ने कहा था कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ (हाईकमान) एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाचता रहे। इसके बाद शनिवार को सिद्धू ने कहा कि 60 विधायक होंगे तो सीएम चुना जाएगा। कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है। मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।

चन्नी को आगे रखकर विस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में अपना अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की तैयारी कर ली है। पार्टी की ओर से चन्नी को आगे रखकर मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अलग से भी रणनीति बनाई गई है।

इसके तहत जहां चन्नी को लेकर कांग्रेस के प्रचार वाले विशेष पोस्टर और होर्डिंग तैयार कराए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के रूप में अपने 111 दिन के कार्यकाल के दौरान चन्नी ने जो जनहित के कार्य किए, उन्हें कांग्रेस के नए पोस्टरों में प्रमुखता से हाईलाइट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि चन्नी ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद, पहले 60 दिनों के अपने कामकाज और फिर 100 दिनों के कामकाज के बारे में विस्तृत सूचियां जारी की थीं। सौ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने जितने भी कार्य किए, उन्हें ही कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भुनाने की योजना बनाई है। फिलहाल चन्नी द्वारा किए गए 23 प्रमुख कार्यों को नए पोस्टरों में शामिल किया गया है, ताकि मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके।

विस्तार

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मान गए हैं। रविवार को कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस के एलान से पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान और पद के प्रबल दावेदार सिद्धू ने कहा कि हर कोई राहुल गांधी के फैसले का पालन करेगा। एक ट्वीट कर सिद्धू ने कहा कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ… पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश राहुल जी का हार्दिक स्वागत…. सब उनके फैसले का पालन करेंगे!!!

पहले दिखाए थे कड़े तेवर

कांग्रेस की तरफ से अगले सीएम चेहरे के लिए मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के नाम पर विचार किया गया था। हालांकि सर्वे में चन्नी सिद्धू से आगे निकल गए। इसके बाद हाईकमान की तरफ से कई तरीकों से चन्नी का नाम फाइनल होने का संकेत दिया। वहीं हाईकमान का रुख भांपते ही प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर भी कड़े हो गए थे।  

पहले हाईकमान के फैसले के प्रति अपने तेवर स्पष्ट करते हुए सिद्धू ने कहा था कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ (हाईकमान) एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाचता रहे। इसके बाद शनिवार को सिद्धू ने कहा कि 60 विधायक होंगे तो सीएम चुना जाएगा। कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है। मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।

चन्नी को आगे रखकर विस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में अपना अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की तैयारी कर ली है। पार्टी की ओर से चन्नी को आगे रखकर मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अलग से भी रणनीति बनाई गई है।

इसके तहत जहां चन्नी को लेकर कांग्रेस के प्रचार वाले विशेष पोस्टर और होर्डिंग तैयार कराए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के रूप में अपने 111 दिन के कार्यकाल के दौरान चन्नी ने जो जनहित के कार्य किए, उन्हें कांग्रेस के नए पोस्टरों में प्रमुखता से हाईलाइट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि चन्नी ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद, पहले 60 दिनों के अपने कामकाज और फिर 100 दिनों के कामकाज के बारे में विस्तृत सूचियां जारी की थीं। सौ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने जितने भी कार्य किए, उन्हें ही कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भुनाने की योजना बनाई है। फिलहाल चन्नी द्वारा किए गए 23 प्रमुख कार्यों को नए पोस्टरों में शामिल किया गया है, ताकि मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके।



Source link

Enable Notifications OK No thanks