तेजप्रताप का एक और बिजनेस: देश भर में खोलेंगे ‘लालू की रसोई’, खाने के बाद आएगी गांव की याद, जानें और क्या होगा खास


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 06 Feb 2022 09:33 PM IST

सार

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब अपने बिजनेस को फैलाने के लिए तेजी से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। वे जल्द ही देशभर में कई रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं। इस रेस्टोरेंट का नाम लालू की रसोई होगी। इस रेस्टोरेंट में ग्रामीण भोजन की मात्रा सबसे अधिक होगी।

तेजप्रताप यादव(फाइल)

तेजप्रताप यादव(फाइल)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब एक और बिजनेस में हाथ आजमाने जा रहे हैं। इस बार जो वह बिजनेस करने जा रहे हैं उसमें लालू का नाम जुड़ा होगा। दरअसल, अब तेजप्रताप देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई है और इस रेस्टोरेंट का नाम लालू की रसोई होगा। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप मे एलआर अगरबत्ती के नाम से शोरूम खोला था जहां कि अगरबत्ती की कई वैरायटी बाजार में लाया। इसके बाद तेजप्रताप ने कुछ दिन पहले एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन नाम से चावल का बिजनेस शुरू किया जहां किसानों से चावल लेकर बाजार में बेचेंगे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks