विवाद: जब पाकिस्तान को बेचने वाला फिक्सर देगा नीयत पर भाषण फिर तो…सरफराज अहमद ने इस पाक खिलाड़ी पर निकाली भड़ास


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 02 Feb 2022 11:33 PM IST

सार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर उसे लताड़ लगाई है।

ख़बर सुनें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर उसे लताड़ लगाई है। सरफराज ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान को ड्यूटी के दौरान बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है।”

सरफराज इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं। पीएसएल के एक मैच के दौरान सरफराज काफी गुस्से में दिखे थे। यही नहीं एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गेंदबाज नसीम शाह अपने मन की फील्डिंग को लगाने के लिए उनसे हाथ जोड़कर अपील करते दिखे थे। इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर चर्चा की और सरफराज को काफी कुछ कहा था। 
 

सलमान ने सरफराज पर निशाना साधते हुए कहा था, “वह (सरफराज) खुद पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। वह केवल अपने लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि आज उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। उसे खुद पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उसे अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वह पिछले डेढ़ वर्षों में दूसरी पसंद के विकेटकीपर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ यात्रा कर रहा है। उसे दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।”

बट्ट के बयानबाजी के बाद ही सरफराज ने ट्वीट किया है और उनका नाम लिए बगैर उन्हें फ़िक्सर और देश को बेचने वाला कहा है। लेकिन उनका इशारा किस ओर है इसे आसानी से समझा जा सकता है। 

बता दें कि सलमान बट्ट साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनपर पांच साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था। ऐसे में सरफराज ने उसी घटना को लेते हुए ट्वीट कर उन्हें फटकार लगाई है। 

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर उसे लताड़ लगाई है। सरफराज ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान को ड्यूटी के दौरान बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है।”

सरफराज इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं। पीएसएल के एक मैच के दौरान सरफराज काफी गुस्से में दिखे थे। यही नहीं एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गेंदबाज नसीम शाह अपने मन की फील्डिंग को लगाने के लिए उनसे हाथ जोड़कर अपील करते दिखे थे। इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर चर्चा की और सरफराज को काफी कुछ कहा था। 

 

सलमान ने सरफराज पर निशाना साधते हुए कहा था, “वह (सरफराज) खुद पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। वह केवल अपने लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि आज उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। उसे खुद पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उसे अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वह पिछले डेढ़ वर्षों में दूसरी पसंद के विकेटकीपर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ यात्रा कर रहा है। उसे दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।”

बट्ट के बयानबाजी के बाद ही सरफराज ने ट्वीट किया है और उनका नाम लिए बगैर उन्हें फ़िक्सर और देश को बेचने वाला कहा है। लेकिन उनका इशारा किस ओर है इसे आसानी से समझा जा सकता है। 

बता दें कि सलमान बट्ट साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनपर पांच साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था। ऐसे में सरफराज ने उसी घटना को लेते हुए ट्वीट कर उन्हें फटकार लगाई है। 



image Source

Enable Notifications OK No thanks