नोएडा में कोरोना का कहर जारी: बीते 24 घंटे में सामने आए 107 मामले, 33 स्कूली बच्चे भी संक्रमित


अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 19 Apr 2022 10:42 AM IST

सार

नोएडा में पिछले 10 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई है। जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

ख़बर सुनें

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और बड़ी संख्या में इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 107 संक्रमित बीते 24 घंटे में सामने आए हैं और चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम है।

अब तक 134 बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

जिले में कोविड के सक्रिय केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सक्रिय केस संख्या 400 के पार पहुंच गई। वहीं पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

सोमवार को सामने आए थे 65 नए संक्रमित

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोविड के 65 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 19 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की संख्या 99043 हो चुकी है। इनमें 98221 ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक जिले में सक्रिय केसों की संख्या 332 है।

एक ओर जहां संक्रमण बढ़ रहा है वहीं जांच का दायरा सीमित होता जा रहा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट अनुसार 24 घंटे में मात्र 470 जांचे हुई हैं। जबकि रविवार को 24 घंटे में 1080 जांच होने की जानकारी दी गई थी। जबकि पिछले दो वर्षों में जब भी कोविड केस बढ़े हैं जनपद में रोजाना होने वाली जांच की संख्या 2 से 9 हजार के बीच रही है।

वहीं अब स्वास्थ्य विभाग 800 से कम जांचों का लक्ष्य लेकर चल रहा है। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग इस बार रैंडम सैंपलिंग व जांच बढ़ाने से बच रहा है, वहीं लक्षण हल्के होने के कारण आम लोग भी जांच में खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और कोई दिक्कत होने पर घर में ही दवा खाकर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

विस्तार

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और बड़ी संख्या में इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 107 संक्रमित बीते 24 घंटे में सामने आए हैं और चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम है।

अब तक 134 बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

जिले में कोविड के सक्रिय केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सक्रिय केस संख्या 400 के पार पहुंच गई। वहीं पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

सोमवार को सामने आए थे 65 नए संक्रमित

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोविड के 65 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 19 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की संख्या 99043 हो चुकी है। इनमें 98221 ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक जिले में सक्रिय केसों की संख्या 332 है।

एक ओर जहां संक्रमण बढ़ रहा है वहीं जांच का दायरा सीमित होता जा रहा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट अनुसार 24 घंटे में मात्र 470 जांचे हुई हैं। जबकि रविवार को 24 घंटे में 1080 जांच होने की जानकारी दी गई थी। जबकि पिछले दो वर्षों में जब भी कोविड केस बढ़े हैं जनपद में रोजाना होने वाली जांच की संख्या 2 से 9 हजार के बीच रही है।

वहीं अब स्वास्थ्य विभाग 800 से कम जांचों का लक्ष्य लेकर चल रहा है। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग इस बार रैंडम सैंपलिंग व जांच बढ़ाने से बच रहा है, वहीं लक्षण हल्के होने के कारण आम लोग भी जांच में खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और कोई दिक्कत होने पर घर में ही दवा खाकर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks