Corona in Punjab: दो और मरीजों की मौत, 148 मिले संक्रमित, पटियाला में अब तक MBBS के 14 छात्र पॉजिटिव


ख़बर सुनें

पंजाब में कोरोना संक्रमण से अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को भी 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 148 लोगों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। मोहाली समेत पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 

पंजाब की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मोहाली में 27 और लुधियाना में 29 नए मरीज मिले हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमृतसर और लुधियाना जिले में संक्रमण से दो की मौत हुई है। लुधियाना में 29, मोहाली में 27, पटियाला में 19, फाजिल्का में 12, फिरोजपुर में 10, तीन जिलों में 7-7, दो जिलों में 6-6, बठिंडा में 5, फतेहगढ़ साहिब में 4 और चार अन्य जिलों में 1-1 मरीज संक्रमित मिला है। 

अप्रैल से अब तक 3142 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब तक एक्टिव केसों की संख्या 908 पहुंच गई है जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 दर्ज की गई थी। 16 दिनों में राज्य में 673 एक्टिव केसों की बढ़ोतरी हुई है।

पटियाला में एमबीबीएस के छह विद्यार्थी संक्रमित
पटियाला में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह विद्यार्थियों समेत कुल 19 लोग संक्रमित हुए हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सात विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले भी यहां का एक विद्यार्थी संक्रमित पाया गया था। इस तरह से यहां अभी तक 14 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि ये सभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं, जो छात्रावास में ही रहते हैं। अब तक मेडिकल कॉलेज से करीब 45 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 14 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज को छुट्टियां शुरू होने के दो दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर बंद कर दिया है। 

कुछ समय पहले एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर समेत चार डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ के नमूने लिए जा रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरजिंदर सिंह ने कॉलेज को गरमी की छुट्टियों से पहले बंद करने की बात से इनकार किया।

विस्तार

पंजाब में कोरोना संक्रमण से अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को भी 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 148 लोगों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। मोहाली समेत पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 

पंजाब की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मोहाली में 27 और लुधियाना में 29 नए मरीज मिले हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमृतसर और लुधियाना जिले में संक्रमण से दो की मौत हुई है। लुधियाना में 29, मोहाली में 27, पटियाला में 19, फाजिल्का में 12, फिरोजपुर में 10, तीन जिलों में 7-7, दो जिलों में 6-6, बठिंडा में 5, फतेहगढ़ साहिब में 4 और चार अन्य जिलों में 1-1 मरीज संक्रमित मिला है। 

अप्रैल से अब तक 3142 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब तक एक्टिव केसों की संख्या 908 पहुंच गई है जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 दर्ज की गई थी। 16 दिनों में राज्य में 673 एक्टिव केसों की बढ़ोतरी हुई है।

पटियाला में एमबीबीएस के छह विद्यार्थी संक्रमित

पटियाला में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह विद्यार्थियों समेत कुल 19 लोग संक्रमित हुए हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सात विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले भी यहां का एक विद्यार्थी संक्रमित पाया गया था। इस तरह से यहां अभी तक 14 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि ये सभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं, जो छात्रावास में ही रहते हैं। अब तक मेडिकल कॉलेज से करीब 45 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 14 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज को छुट्टियां शुरू होने के दो दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर बंद कर दिया है। 

कुछ समय पहले एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर समेत चार डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ के नमूने लिए जा रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरजिंदर सिंह ने कॉलेज को गरमी की छुट्टियों से पहले बंद करने की बात से इनकार किया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks