Corona Live: बीते 24 घंटों में कोरोना से बड़ी राहत, 50 हजार से नीचे पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 684 की मौत


09:41 AM, 13-Feb-2022

कोरोना के मामले 50 हजार से नीचे

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए मामले सामने आए और 684 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1,17,591 लोग स्वस्थ भी हो गए।

कुल मामले: 4,26,31,421

सक्रिय मामले: 5,37,045

कुल रिकवरी: 4,15,85,711

कुल मौतें: 5,08,665

कुल वैक्सीनेशन: 1,72,81,49,447

दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 3.17%

08:12 AM, 13-Feb-2022

केरल में कोरोना से 427 लोगों की मौत

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,184 मामले सामने आए और 427 लोगों की मौत हो गई।

08:07 AM, 13-Feb-2022

तमिलनाडु में कोरोना के 2812 नए मामले, 17 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2812 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गई।

07:46 AM, 13-Feb-2022

Corona Live: बीते 24 घंटों में कोरोना से बड़ी राहत, 50 हजार से नीचे पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 684 की मौत

देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद कई राज्य सरकारों ने प्रतिबंधो में पूरी तरह से ढील देने का फैसला ले लिया है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी 14 फरवरी से कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां हटाने का फैसला लिया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 920 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 349 लोग संक्रमित हुए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,776 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks